'बिग बॉस 13' में सलमान की फिसली जुबान, 'साकी साकी गर्ल' को बुलाया कटरीना

Published : Sep 30, 2019, 01:30 PM IST
'बिग बॉस 13' में सलमान की फिसली जुबान, 'साकी साकी गर्ल' को बुलाया कटरीना

सार

इस शो में कोइना मित्रा के अलावा रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, दलजीत कौर,  सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्जी, अबु मलिक, आसिफ रिआज, सिद्धार्थ डे और कई स्टार्स बतौर कंटेस्टेंट शामिल हैं।

मुंबई. सलमान खान के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन का रविवार 29 सितंबर को प्रीमियर किया गया। इसमें सभी कंटेस्टेंट की एंट्री काफी धमाकेदार रही। सभी ने अपनी-अपनी परफॉर्मेंस के साथ एंट्री दर्ज कराई। सलमान ने सभी को कंटेस्टेंट्स को एक-एक करके इंट्रोड्यूज करवाया, लेकिन 'दबंग खान' की कोएना मित्रा का नाम अनाउंस करने के दौरान जुबान फिसल गई और उन्होंने कटरीना का नाम बोल दिया। हालांकि, बाद में वे मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'कटरीना निकल गया मेरे मुंह से।'

क्या शो में ग्लैमर का लगाएंगी तड़का ?

कोएना मित्रा को 'साकी साकी गर्ल' के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें आखिरी बार 'ओ साकी साकी' गाने पर आइटम नंबर करते देखा गया था। इस सॉन्ग से एक्ट्रेस ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इसके अलावा वे सर्जरी को लेकर भी चर्चा का विषय बन चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें अपनी बोल्ड और ऑउटगोइंग पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं। बता दें कि कोयना मित्रा ने 'मुसाफिर', 'अपना सपना मनी मनी' जैसी फिल्मों में काम किया है। कोएना 'बिग बॉस' के घर में एंट्री कर चुकी हैं। अब ऐसे में देखना ये होगा कि वे शो में ग्लैमर का तड़का लगा पाएंगी या नहीं।

 

इन कंटेस्टेंट ने की शिरकत

इस शो में कोइना मित्रा के अलावा रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, दलजीत कौर,  सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्जी, अबु मलिक, आसिफ रिआज, सिद्धार्थ डे और कई स्टार्स बतौर कंटेस्टेंट शामिल हैं। अब इनमें देखना दिलचस्प होगा कि किसके बीच तकरार और प्यार होता है।

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस