रश्मि की एक बात से खफा सलमान बोले दरवाजा खुला है बाहर जा सकती हो

Published : Jan 04, 2020, 04:52 PM IST
रश्मि की एक बात से खफा सलमान बोले दरवाजा खुला है बाहर जा सकती हो

सार

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें  सीजन में हर दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। ऐसे में शो का अपकमिंग एपिसोड वीकेंड का वार का एक प्रोमो वीडियो बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें सलमान घरवालों पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें  सीजन में हर दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। ऐसे में शो का अपकमिंग एपिसोड वीकेंड का वार का एक प्रोमो वीडियो बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें सलमान घरवालों पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही रश्मि को शो से बाहर का रास्ता दिखाते नजर आ रहे हैं इतना ही नहीं रश्मि को शो जाने के लिए सलमान बिग बॉस का गेट तक खुलवा देते हैं। 

सलमान ने कही ये बात 

ट्विटर पर शेयर किया गया बिग बॉस के प्रोमो वीडियो में सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लेते हुए दिख रहे हैं। सलमान रश्मि से कहते हैं, 'आप कैमरामैन को टारगेट कर रही हो और कहती रहती हो कि आपकी निगेटिव इमेज बनाई जा रही है। अगर आपको लगता है कि शो में आपको नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है तो आप बाहर जा सकती हैं। आपके लिए बिग बॉस का गेट खोल दिया जा रहा है।' इतना कहने के बाद सलमान खान ने बिग बॉस को घर का गेट खोलने का आदेश दिया। शो में रश्मि के अलावा सलमान असीम और सिद्धार्थ पर भी नाराज दिखे। क्योंकि, हाल ही के एपिसोड में सिद्धार्थ के पिता के लिए बुरा-भला कहा था, जो कि अब इस दुनिया में नहीं हैं। वहीं, सिद्धार्थ की क्लास सलमान ने इसलिए लगाई क्योंकि वो शो में हमेशा अपशब्द का प्रयोग करते हैं। बहरहाल, इस हफ्ते शो से शेफाली बग्गा बेघर हो जाएंगी। 

 

सोशल मीडिया पर रश्मि को फैंस ने किया सपोर्ट

बता दें, ट्विटर पर रश्मि को फैंस सपोर्ट कर रहे हैं और #BBCantBreakRashami ट्रेंड भी कर रहा है। एक ने लिखा, 'खोल दो पंख मेरे अभी और उड़ान बाकी है …जमी नहीं है मंजिल मेरी…अभी तो पूरा आसमान बाकी है, लहरों की खामोशी को समन्दर की बेबसी न समझो…जितनी गहराई अंदर है बाहर उतना तूफान बाकी है।' इसी तरह से फैंस सोशल मीडिया पर जमकर रश्मि को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं, कुछ रश्मि को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक ने तो उनके काम को लेकर कहा कि उनका कोई भी सीरियल एक साल से ज्यादा नहीं चला।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप
तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS