बिग बॉस की सोनाली फोगाट के घर चोरी, चोर ताला तोड़कर लूट ले गए लाखों के जेवर और लाइसेंस रिवॉल्वर

Published : Feb 16, 2021, 04:12 PM IST
बिग बॉस की सोनाली फोगाट के घर चोरी, चोर ताला तोड़कर लूट ले गए लाखों के जेवर और लाइसेंस रिवॉल्वर

सार

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रही सोनाली फोगाट के घर चोरी की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाली के बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोर लाखों के जेवर, नगदी, एक डीवीार और लाइसेंस रिवॉल्वर ले गए। इस बात की जानकारी तब मिली जब सोनाली ने पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी। सोनाली ने एचटीएम थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। बता दें कि राजनीति में सक्रिय सोनाली मॉडलिंग की दुनिया में भी करियर बनाने की कोशिश कर रही है। 

मुंबई. सलमान खान (salman khan) के टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 ( bigg boss 14)  की कंटेस्टेंट रही सोनाली फोगाट (sonali phogat) के घर चोरी की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाली के बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोर लाखों के जेवर, नगदी, एक डीवीार और लाइसेंस रिवॉल्वर ले गए। इस बात की जानकारी तब मिली जब सोनाली ने पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी। सोनाली ने एचटीएम थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। बता दें कि सोनाली बीजेपी की नेता हैं। वह हरियाणा के हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी थीं। ये बात और है कि वह चुनाव जीत नहीं पाईं। फिलहाल वो पार्टी की महिला यूनिट की वर्किंग कमेटी की वाइस प्रेसिडेंट भी हैं।

राजनीति में सक्रिय सोनाली मॉडलिंग की दुनिया में भी करियर बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर एंकर की थी। वो हिसार दूरदर्शन के लिए एंकरिंग करती थीं। इसके बाद 2008 में वे बीजेपी की सदस्य बनी और तभी से राजनीति में सक्रिय हैं। इसके साथ ही सोनाली बिग बॉस 14 का भी हिस्सा रही है। 


बिग बॉस के घर में सोनाली अपने पति को यादकर फूट-फूटकर रोईं थी। जब राहुल वैद्य ने उनसे उनके पति की अचानक मौत का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके परिवार का इतिहास है कि अभी तक परिवार के सभी पुरुषों की मौत अचानक ही हुई है और उन्हें बिल्कुल भी नहीं लगता था कि उनके पति अचानक इस दुनिया को छोड़ गए। उन्होंने बताया था- जब 4 साल पहले उनके पति की मौत हुई तो वे मुंबई में थीं और उनके पति का देहांत हिसार में हुआ था। इसके बाद वो पूरी तरह से टूट गई थीं। लेकिन उनकी सास ने उन्हें संभाला। सोनाली चाहती थीं कि वो अब पॉलिटिक्स और एक्टिंग छोड़ दें लेकिन उनकी सास ने उन्हें रोका और काम करने के लिए कहा।

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी