Bigg Boss 14 Finale: टीवी की छोटी बहू ने राहुल वैद्य के साथ 'अल्लाह दुहाई है' गाने पर किया डांस

Published : Feb 21, 2021, 11:20 AM IST
Bigg Boss 14 Finale: टीवी की छोटी बहू ने राहुल वैद्य के साथ 'अल्लाह दुहाई है' गाने पर किया डांस

सार

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 14 का रविवार को फिनाले होने वाला है। इस फिनाले के प्रोमो वीडियो भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो टीवी की छोटी बहू यानी की रुबीना दिलैक और रुबीना दिलैक का सामने आया है। इसमें वो एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आएंगे।

मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 14 का रविवार को फिनाले होने वाला है। इस फिनाले के प्रोमो वीडियो भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो टीवी की छोटी बहू यानी की रुबीना दिलैक और रुबीना दिलैक का सामने आया है। इसमें वो एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आएंगे। मेकर्स ने जनता का मूड देखते हुए इन दोनों की खास डांस परफॉर्मेंस तैयार करवाई, जिसमें ये 'अल्लाह दुहाई है' गाने पर थरकते दिखे। बिग बॉस 14 के मेकर्स ने कुछ देर पहले ही राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक की डांस परफॉर्मेंस का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं। इन दोनों का डांस देखकर ऐसा लग रहा है कि विनर का अनाउंसमेंट होने से पहले ये हार नहीं मानने वाले हैं।

 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी