Bigg Boss 15: टास्क रद्द कराने को लेकर भड़की देवोलीना, अभिजीत बिचकुले को दी गाली, घरवालों की छूटी हंसी

Published : Dec 30, 2021, 12:21 AM IST
Bigg Boss 15: टास्क रद्द कराने को लेकर भड़की देवोलीना, अभिजीत बिचकुले को दी गाली, घरवालों की छूटी हंसी

सार

बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक एलिमिनेशन टास्क दिया। इस टास्क में नॉमिनेट होने वाले सदस्यों के बीच खेला गया। इस हफ्ते तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, अभिजीत बिचकुले, उमर रियाज नॉमिनेटेड  हैं। इनके बीच यह गेम खेला जाना है।

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg boss 15) के इतिहास में यह पहला सीजन हैं जहां घरवाले टास्क खेलने को लेकर नहीं बल्कि रद्द कराने को लेकर स्ट्रेटजी बनाते दिखाई देते हैं।  कंटेस्टेंट्स ने बैक-टू-बैक टिकट-टू-फिनाले टास्क को कई बार रद्द करवाया है। घरवालों की इस हरकत को देखते हुए बिग बॉस ने उन्हें एक बड़ी सजा दी है।  उन्होंने कहा किअब कंटेस्टेंट्स फिनाले में एंट्री पाने के लिए नहीं, बल्कि एलिमिनेशन से बचने के लिए टास्क करेंगे। बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक एलिमिनेशन टास्क दिया। इस टास्क में नॉमिनेट होने वाले सदस्यों के बीच खेला जा रहा है।

नॉमिनेटेड सदस्यों के बीच खेला जा रहा गेम

इस हफ्ते तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, अभिजीत बिचकुले, उमर रियाज नॉमिनेटेड  हैं। इनके बीच यह गेम खेला गया। जिसमें एक डिब्बे के अंदर एक-एक करके नॉमिनेटेड सदस्य को जाना था।उन्हें 28 मिनट तक गिनती करनी थी। जिसकी गिनती इसके आसपास होगा वो सदस्य घर से बेघर होने से बच जाएगा। इस दौरान दूसरे घरवालों को उन्हें बिना शोरगुल किए ध्यान भटकाना था। सबसे करण कुंद्रा बॉक्स के अंदर गए। इसे बाद अभिजीत बिचकुले। टास्क गुरुवार के एपिसोड में भी दिखाया जाएगा।

देवोलीना ने बिचकुले को दी गाली

वहीं, इससे पहले टिकट टू फिनाले टास्क रद्द कराने को लेकर देवोलीना और अभिजीत के बीच खूब झगड़े हुए। देवोलीना ने अभिजीत को कुत्ता कहा। जिसपर घर के बाकी सदस्य हंसते नजर आए। वहीं प्रतीक सहजपाल देवोलीना और अभिजीत बिचकुले को शांत कराते दिखाई दिए। अभिजीत और देवोलीना की लड़ाई यहीं नहीं थमने वाली है। अगले एपिसोड में भी ये एक दूसरे से लड़ते दिखाई देंगे। बुधवार को प्रसारित हुए एपिसोड में राखी सांवत और देवोलीना जिनकी दोस्ती गहरी थी वो भी एक दूसरे से उलझ पड़े। तेजस्वी प्रकाश को जब देवोलीना टास्क को पूरा करने के लिए टिप्स देते देख राखी सावंत ने उन्हें मना किया। लेकिन देवोलीना ने कहा कि वो मेरी दोस्त हैं और मैं उन्हें बताउंगी। इस बात को लेकर दोनों के बीत तूतू-मैमै हुआ।

और पढ़ें:

MANOJ BAJPAYEE बने 2021 के सबसे पॉप्युलर OTT एक्टर, पंकज त्रिपाठी और समांथा रूथ प्रभु भी लिस्ट में शामिल

BIGG BOSS 15:TEJASSWI PRAKASH ने किचन में की ऐसी घिनौनी हरकत, जिसे देख हैरान रह गए लोग

Mouni Roy ने सेक्सी ड्रेस पहन कराया फोटोशूट, फोटोज देख फैंस बोले- हॉटनेस अलर्ट

एक ही दिन आता है RAJESH KHANNA और उनकी बेटी TWINKLE का जन्मदिन, ये जोड़ियां भी सेम डेट पर शेयर करती हैं बर्थडे

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप