Bigg Boss 15: Salman Khan से डांट सुनने के बाद भी नहीं बदले अभिजीत बिचुकले, बिग बॉस के लिए कहे अपशब्द

Published : Dec 23, 2021, 06:31 AM IST
Bigg Boss 15: Salman Khan से डांट सुनने के बाद भी नहीं बदले अभिजीत बिचुकले, बिग बॉस के लिए कहे अपशब्द

सार

 घर के अंदर अभिजीत बिचकुले अपनी भाषा पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। 'वीकेंड के वार' में सलमान खान से फटकार सुनने के बावजूद भी बिचकुले खुद को बदल नहीं पा रहे हैं।  हाल ही में जब शमिता ने उन्हें बेवकूफ कहा था तो उन्होंने शमिता के करियर पर सवाल उठाया।

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में हर कंटेस्टेट्स टिकट टू फिनाले के लिए गेम खेल रहा है। इस दौरान घर में दो ग्रुप बने नजर आ रहे हैं। एक तरफ रश्मि देसाई, करण कुंद्रा, उमर रियाज, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट हैं। वहीं दूसरी तरह देवोलीना भट्टाचार्जी, राखी सावंत, अभिजीत बिचकुले, प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश है। इनके बीच खूब झगड़े देखने को मिल रहे हैं। तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के प्यार में दरार पड़ता नजर आ रहा है। वहीं उमर रियाज और रश्मि देसाई भी कई मुद्दों पर अलग-अलग नजर आ रहे हैं।

वहीं घर के अंदर अभिजीत बिचकुले अपनी भाषा पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। 'वीकेंड के वार' में सलमान खान से फटकार सुनने के बावजूद भी बिचकुले खुद को बदल नहीं पा रहे हैं।  हाल ही में जब शमिता ने उन्हें बेवकूफ कहा था तो उन्होंने शमिता के करियर पर सवाल उठाया। अब बिग बॉस के टास्क के बीच वो बिग बॉस के लिए अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए नजर आए। जिसके बाद घरवालों ने उनकी क्लास लगा दी।

अभिजीत बिचकुले ने बिग बॉस को दी गाली

दरअसल, टिकट टू फिनाले टास्क में प्रतीक सहजपाल ने अभिजीत की फोटो जला दी। ये बात अभिजीत बिचुकले को बिलकुल भी पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा कि ये टास्क था इसलिए मैं चुप रहा, वरना कोई मेरा इस तरह से फोटो जलाए वो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा आने के बाद शो चल पड़ा है नहीं तो इस शो को कोई कुत्ता भी नहीं पूछता था। जिस पर देवोलीना भड़क जाती है और कहती है कि ऐसा वो कतई ना बोले। रश्मि भी बिचकुले को फटकार लगाती दिख रही होती हैं। वहीं, उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल ने भी अभिजीत बिचुकले पर चिल्लाते हुए कहा कि इस शो ने बहुत लोगों की जिंदगी बदली है और अगर आपको इसकी जरूरत नहीं है तो यहां क्यों हो।

तेजस्वी और करण के बीच दरार

बुधवार को प्रसारित हुए एपिसोड में करण कुंद्रा और तेजस्वी यादव के बीच भी मनमुटाव होता नजर आया। करण ने जहां राखी सावंत पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। वहीं, देवोलीना से भी भीड़ गए। आनेवाले एपिसोड में करण कुंद्रा और तेजस्वी के रिलेशनशिप में पूर्णविराम लगता दिखाई देने वाला है।

और पढ़ें:

आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद पहली बार नजर आए SHAH RUKH KHAN, शुरू की पठान की शूटिंग

'83' के स्पेशल स्क्रीनिंग पर RANVEER SINGH और कपिल देव के बीच दिखी खास बॉन्डिंग, हंसते-गले लगाते दिखें दोनों

Priyanka Chopra ने निक जोनस के साथ तलाक वाली खबर पर खोली जुबान, बताई ये बड़ी बात

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू