Bigg Boss 15: Salman Khan ने घर का बदल दिया माहौल, Shamita Shetty देवोलीना को गले लगाते आईं नजर

Published : Dec 19, 2021, 01:17 AM IST
Bigg Boss 15: Salman Khan ने घर का बदल दिया माहौल, Shamita Shetty देवोलीना को गले लगाते आईं नजर

सार

इतना ही नहीं सलमान खान देवोलीना और तेजस्वी प्रकाश की गलती के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि अभिजीत ने जो कहा था वो मजाक में कहा था। इस बात को उसी दिन खत्म हो जाना चाहिए था। लेकिन इसे इतना बढ़ाया गया। 

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) 'वीकेंड का वार' (weekend ka vaar) में सलमान खान (salman Khan) ने जहां राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति रितेश की क्लास लगाते नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर राखी के साथ फिर से बदतमीजी की तो पूरा इंडस्ट्री इसके लिए खड़ा है। वहीं, देवोलीना और अभिजीत बिचकुले मामले को लेकर भी कई बातें कहीं। उन्होंने उस दिन हुई घटना का फुटेज दिखाते हुए घरवालों से सवाल किया। इसके साथ ही उन्होंने अभिजीत बिचकुले को फटकारा भी। 

इतना ही नहीं सलमान खान देवोलीना और तेजस्वी प्रकाश की गलती के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि अभिजीत ने जो कहा था वो मजाक में कहा था। इस बात को उसी दिन खत्म हो जाना चाहिए था। लेकिन इसे इतना बढ़ाया गया। देवोलीना को अगर बुरा लगा था तो पहली बार जब बिचकुले ने ये बात कही तभी चिल्लाना चाहिए था। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। 

सलमान रश्मि की बातों से सहमति जताई

बातचीत के दौरान सलमान ने रश्मि की कही एक बात का समर्थन किया। रश्मि ने कहा था कि अगर आप किसी को उंगली दोगे तो वह हाथ पकड़ेगा। अभिनेता ने भी कहा कि रश्मि ने बिल्कुल सही बात कही थी। बिचकुले एक पागल आदमी है। अगर कोई आपके साथ डबल मीनिंग बातें करें तो पहली बार में उसे टोकना या बिलकुल भी एंटरटेन मत करना, और अगर वह ज्यादा हुआ तो जोर से कहना कि बस हो गया, अब आप पीछे हट जाओ।

तेजस्वी और देवोलीना के निकले आंसू 

तेजस्वी ने कहा कि अभिजीत ने जो कहा वो गलत था और मैं इसे सही नहीं मानती हूं। इतना ही नहीं उन्होंने रश्मि की कहीं बातों पर भी आपत्ति दर्ज की। तब  सलमान ने तेजस्वी को डांट लगाते हुए कहा कि तेजस्वी मैं करण नहीं हूं, तो आप मुझे इस तरह से बात मत करो। जब सलमान स्क्रीन से चले गए तब देवोलीना ने रोते हुए कहा कि ‘सॉरी सर लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं कि उंगली दो तो कोई आपका हाथ पकड़ेगा ही।’

शमिता देवोलीना को लगाई गले

इसके बाद शमिता  (Shamita Shetty) देवोलीना के पास आती है और बोलती है कि अगर आगे कुछ ऐसा हो तो आप मेरे पास या फिर रश्मि के पास जा सकती है। हमसब आपके साथ हैं। इसके बाद जेल में बंद देवोलिना शमिता को थैक्यू बोलती हैं और गले लग जाती हैं। बता दें कि बिग बॉस में देवोलीना और शमिता शेट्टी के बीच कई बार लड़ाई हो चुकी हैं।

और पढ़ें:

MAHIE GILL BIRTHDAY SPECIAL:'देव डी' से चमकी माही का करियर दबंग की वजह से हुआ खराब, जानें कुछ अनसुनी बातें

नए साल में दुल्हन बनेंगी Mouni Roy, गोवा में दी बैचलर पार्टी, गर्ल गैंग के साथ जमकर की मस्ती

Kajal Raghavani ने भोजपुरी इंडस्ट्री का बताया 'काला' सच, अश्लीलता और जातिवाद का यहां चलता है खेल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप