Bigg Boss 15: devoleena और अभिजीत बिचकुले हुए घर से बेघर, Rashami Desai को मिला टिकट टू फिनाले

 बिग बॉस 15 के घर से काफी वक्त से एलिमिनेशन नहीं हुआ था। लेकिन सोमवार के एपिसोड में दो लोगों को बेघर कर दिया गया। इसके साथ ही रश्मि देसाई फिनाले में पहुंच गईं।

मुंबई. बिग बॉस 15 (bigg boss 15) के सोमवार के एपिसोड में डबल एविक्शन देखने को मिला। काफी वक्त से घर में किसी का एलिमिनेशन नहीं हुआ था। हाल ही में प्रतीक सहजपाल के साथ शारीरिक लड़ाई में शामिल होने के कारण उमर रियाज (Umar Riaz) को शो से बाहर कर दिया गया था, लेकिन बिग बॉस 15 के घर से कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था। घर में तीन असुरक्षित बचे सदस्य देवोलीना भट्टाचार्जी ( Devoleena Bhattacharjee),अभिजीत बिचकुले  (Abhijit Bichukale ) और रश्मि देसाई ( Rashami Desai) में से दो सदस्य घर से बेघर हो गए। 

देवोलीना और अभिजीत बिचकुले घर से बेघर हो गए। वहीं रश्मि देसाई को ज्यादा वोट मिले और वो टिकट टू फिनाले में पहुंच गई। बिग बॉस ने सभी घरवालों को चौंकाते हुए उन्हें लिविंग एरिया में बुलाया। इसके बाद बिग बॉस ने सबसे पहले तीन प्रतियोगियों रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले की प्रशंसा की और पिछले सीज़न और बिग बॉस 15 में खेल के प्रति उनके जुनून की सराहना की। उन्होंने कहा कि उन्होंने सीज़न को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Latest Videos

रश्मि देसाई से बाहर मिलकर लड़ाई को सुलझाएंगी देवोलीना

रश्मि देसाई ने उन्हें दो बार मौका देने के लिए बिग बॉस का शुक्रिया अदा किया। देवोलीना भट्टाचार्जी भावुक हो गईं और कहा कि वह घर के बाहर रश्मि देसाई से मिलने की कोशिश करेंगी और मतभेदों को भी सुलझाएंगी। अभिजीत बिचुकले ने भी बिग बॉस 15 का हिस्सा बनाने के लिए बिग बॉस का शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही बिग बॉस ने ऐलान किया कि घर में राजीव अदतिया का सफर खत्म हो गया है।

राजीव अदतिया का भी सफर हुआ खत्म

उन्होंने तीनों प्रतियोगियों को पोडियम पर खड़े होने के लिए कहा। राजीव अदतिया को एक बजर दबाने के लिए कहा गया, जिसने नामांकित प्रतियोगियों के चारों ओर आतिशबाजी की। रश्मि देसाई के हाथ में टिकट टू फिनाले का बोर्ड मिला। इसके बाद बिग बॉस ने देवोलीना और अभिजीत को राजीव अदतिया के साथ मेन गेट से बाहर निकलने के लिए कहा।

और पढ़ें:

Ananya Pandey ने पहनी ऐसी ड्रेस, हवा चलने पर हुई हालत खराब, पहनना पड़ा Siddhant Chaturvedi का कोट

ANUSHKA SHARMA ने वामिका की तस्वीर वायरल होने पर कही ये बड़ी बात, क्या मान रहे हैं लोग विराट की अपील

REPUBLIC DAY 2022: KAREENA KAPOOR से लेकर सोनू सूद तक ये सेलेब्स कुछ इस अंदाज में मनाते हैं गणतंत्र दिवस

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts