Bigg Boss 15 Updates: तो क्या Salman Khan ने पक्का करवा दिया इन दो कंटेस्टेंट का रिश्ता, मां भी है राजी

Published : Jan 23, 2022, 04:06 PM IST
Bigg Boss 15 Updates: तो क्या Salman Khan ने पक्का करवा दिया इन दो कंटेस्टेंट का रिश्ता, मां भी है राजी

सार

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 15 से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है। होस्ट वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश के माता-पिता को बुलाकर खुद करण कुंद्रा से उनके रिश्ते की बात करने वाले हैं।  

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इन दिनों काफी कुछ मजेदार चीजे देखने और सुनने को मिल रही है। वहीं, मेकर्स भी शो की पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है। सलमान खान आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के माता-पिता को बुलाकर खुद करण कुंद्रा (Karan Kundrra) से उनके रिश्ते की बात करने वाले हैं।  प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान, तेजस्वी के पेरेंट्स से वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट कर उनसे इन दोनों के रिश्ते की बात करते हैं। जिसमें तेजस्वी के पेरेंट्स सलमान से बात करते हुए दोनों के रिश्ते पर बोलते है। सलमान जैसी ही उनसे पूछते हैं कि वो सब ठीक है रिश्ता पक्का समझे कि नहीं। इस पर तेजस्वी की मां हां में जवाब देती हैं। 


एक साथ 2 कंटेस्टेंट होंगे बाहर
आपको बता दें कि जल्द ही शो का फिनाले होगा और पता चल जाएगा कि इस बार कौन बिग बॉस की ट्रॉफी अपने साथ लेकर जाता है। इसी बीच शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान ने एक चौंकाने वाली घोषणा की, जिसे सुनकर फैन्स के साथ कंटेस्टेंट्स भी हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि शो में डबल एविक्शन होने वाला है। खबरों की मानें तो बिग बॉस के घर से देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharjee), रश्मि देसाई (Rashami Desai), अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) में से कोई दो कंटेस्टेंट शो से बाहर हो जाएंगे। बता दें कि अब तक बिग बॉस 15 के घर के 7 कंटेस्टेंट्स को टिकट टू फिनाले मिल चुका है और बाकी 3 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। कहा जा रहा था कि सलमान का ये शो फरवरी तक एक्सटेंड होगा लेकिन उन्होंने ग्रैंड फिनाले की घोषणा करते हुए ये कह दिया हैं कि इस शो को आगे एक्सटेंड नहीं किया जाएगा। 


ये शो करेगा बिग बॉस को रिप्लेस
बिग बॉस 15 के फिनाले से एक हफ्ता पहले कलर्स टीवी का नया रियलिटी शो हुनरबाज को लांच कर दिया गया है। इस शो के लिए वीकेंड का वार का समय भी चैनल की तरफ से बदल दिया गया है। रात 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होने वाला ये शो अब रात 8 बजे ऑन एयर किया जा रहा है। वहीं, सोमवार से शुक्रवार ऑन एयर होने वाले बिग बॉस को जैन इमाम और रीम शेख का सीरियल फनाह इश्क में मरजावां रिप्लेस करने वाला है। बता दें कि निशांत भट्ट, राखी सावंत, शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल फिनाले वीक में पहुंच चुके हैं।

 

ये भी पढ़ें
खुद के बोल्ड ड्रेसिंग सेंस पर उठे सवाल तो भड़की Malaika Arora, उंगली उठाने वालों की ऐसे बंद की बोलती

Satte Pe Satta @ 40: प्रेग्नेंसी में की थी Hema Malini ने शूटिंग, Amitabh Bachchan की वजह से मिला था रोल

तलाक के बाद भी एक-दूजे का साथ नहीं छोड़ रहे Dhanush और Aishwarya, सामने आ रही ये वजह

Ramesh Sippy Birthday: Sholay बनाने नहीं थे इस डायरेक्टर के पास पैसे, फिर ऐसे तिकड़म भिड़ाकर पूरी की फिल्म

Divya Bharti से Sushant Singh Rajput तक, वो सेलेब्स जिनकी मौत से हिल गई थी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस