
मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के फिनाले में बस कुछ वक्त बचे हैं। घर में मौजूद सदस्य फिनाले में पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। टिकट टू फिनाले टास्क में नन वीआईपी अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए आपस में भिड़ रहे हैं। इस दौरान घर में हिंसा भी देखने को मिल रही है। बता दें कि हिंसक बर्ताव करने पर उमर रियाज (Umar Riaz) को बिग बॉस ने घर से बेघर कर दिया था। लेकिन एक बार फिर से घर में हिंसा का प्रयोग किया जा रहा है।
बिग बॉस के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है। इस प्रोमो में बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया है। जिसमें सभी को अपने बैग में रंग-बिरंगी बॉल को इकट्ठा करना होता है। वीडियो की शुरुआत अभिजीत से होती है, जिसमें वह जबरन तेजस्वी प्रकाश का बॉल से भरा बैग खींचते हुए नजर आते हैं। इस बात से परेशान होकर तेजस्वी प्रकाश, अभिजीत बिचुकले को बॉल फेंककर मारती हैं।
इसके बाद वो रोना शुरू कर देती हैं। जिस पर करण कुंद्रा जाकर उनसे पूछते हैं कि क्या हुआ है। फिर राखी सावंत बोलती हैं कि ये आंसू कार्ड क्यों? इसके बाद प्रोमो में दिखाई देता है कि देवोलीना से जब बॉल छिनने की अभिजीत बिचकुले कोशिश करते हैं तो वो उनके हाथ पर काट लेती हैं। जिस पर अभिजीत भड़क जाते हैं। वो कहते हैं, काटा है इन्होंने मुझे। यह क्या काटने का खेल है क्या? बंद करो ये खेल। इसके लिए दरवाजा खोलो।' अभिजीत बिचुकले का गुस्सा यहीं पर शांत नहीं होता है। वह किनारे रखा पत्थर उठाकर देवोलीना भट्टाचार्जी को मारने के लिए दौड़ते हैं। जिस पर रश्मि चिल्लाते हुए उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं।
वहीं, बुधवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी के बीच एक बार फिर से करण कुंद्रा को लेकर नोकझोंक दर्शकों को देखने को मिलने वाला है।
और पढ़ें:
गिरते-गिरते बची URFI JAVED, मजाक उड़ाते हुए फैंस ने कहा- अब नशा करना बंद कर दो
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।