Bigg Boss 15: क्या Shamita Shetty को घर के अंदर मिलता है VIP ट्रीटमेंट, बाहर से आता है खाना

बिग बॉस 15 अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है। बुधवार के एपिसोड में शमिता शेट्टी को लेकर एक बात पता चली। कहा जाता है कि घर के अंदर सभी सदस्यों को खुद से खाना बना कर खाना होता है। लेकिन अदाकारा का खाना बाहर से आता है। 

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का फिनाले बेहद करीब है। एक-डेढ़ हफ्ते में शो का विनर कौन होगा इसकी घोषणा हो जाएगी। घर के अंदर सब सदस्य एक समान हैं। ऐसा कहा जाता है। लेकिन सच्चाई क्या वैसी है। क्या शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को घर में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। क्या उनके लिए बाहर से खाना आता है।बुधवार के प्रसारित एपिसोड में इसकी एक झलक दर्शकों को देखने को मिली। 

दरअसल, बुधवार को प्रसारित एपिसोड में एक सीन दिखाया जाता है जिसमें तेजस्वी कुछ बना रही होती हैं और प्रार्थना करती हैं कि प्लीज खराब ना हुआ हो। उस वक्त वहां निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल मौजूद होते हैं। वो कुछ खाने को बना रही होती हैं। जब वो बन जाता है तो तेजस्वी कहती हैं कि मैं सनी (करण कुंद्रा) को खाने के लिए बुला लेती हूं। तब प्रतीक कहते हैं कि इनका बच्चों वाला प्यार...देखते हैं बाहर क्या होता है। ये इनका हनीमून पीरियड चल रहा है। इसके बाद तेजस्वी करण को वीआईपी रूम से बुलाती हैं।

Latest Videos

करण ने पूछा क्या शमिता के लिए ऐसा खाना आता है

डिश को देखकर करण बोलते हैं कि ये कहां से आया। तब तेजस्वी बोलती हैं कि शमिता ने इसे फेंक दिया। जिसे लेकर मैंने बनाया। ये खराब तो नहीं हुआ है फ्रेश लग रहा है। इसके बाद करण उसे टेस्ट करता है और उन्हें बहुत अच्छा लगा। इसके बाद आश्चर्य से वो पूछते हैं, 'शमिता के लिए ऐसा खाना आता है।' जिस पर तेजस्वी कहती हैं हां।'

शिल्पा शेट्टी बहन को जीताने के लिए मांग रही हैं दुआ

बता दें कि शमिता की जीत के लिए घर के बाहर उनकी बहन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) कैंपेन चला रही हैं। वो लोगों से वोटिंग की अपील कर रही है। इतना ही नहीं वो भगवान के दरबार भी जा रही हैं। हाल ही में वो साईं बाबा के पास शिर्डी पहुंच गईं। उन्होंने अपनी बहन की जीत के लिए मन्नत मांगा।

और पढ़ें:

DEEPIKA PADUKON ने अपने फिल्मी सफर का वीडियो शेयर कर जीवन को लेकर दिया बड़ा ज्ञान,फैंस को पसंद आया उनका अंदाज

31 साल की उम्र में हॉलीवुड की इस फेमस एक्ट्रेस का हुआ निधन, सदमे में करोड़ों चाहनेवाले

Ranveer Singh ने समंदर में नहाती हुई Deepika Padukon की तस्वीर शेयर कही फनी बात, फैंस लेने लगे मजे

300 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी Allu Arjun की Pushpa अब ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें क्या है तारीख

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts