Bigg Boss 15:Ekta Kapoor ने Shamita Shetty को दिया तोहफा, शो में करेंगी रक्षा

मशहूर निर्माता-निर्देशक एकता  कपूर (Ekta Kapoor)बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के वीकेंड का वार एपिसोड में घर के अंदर पहुंची। इस दौरान उन्होंने घरवालों के साथ मस्ती और मजाक करती नजर आईं। इतना ही नहीं उन्होंने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को उनकी जवाबदारी का अहसास भी कराया। 

टेलीविजन की मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। शो में रोजाना दर्शकों को नए-नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं। शो को और मजेदार बनाने के लिए हर वीकएंड किसी ना किसी बड़ी हस्ती को लाया जाता है। इस बार एकता कपूर (Ekta Kapoor),अनिता हस्सनंदनी (Anita Hassanandani) के साथ पहुंची। वो घरवालों के साथ मस्ती-मजाक करती नजर आईं। उन्होंने सभी सदस्यों को एक कार्य सौंपा जिसमें एक दूसरे के चेहरे से मुखौटा हटाने को कहा गया। घरवालों ने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) का अनफेयर वाला मुखौटा लगाया। उनका मानना है कि वो गेम में अनफेयर हैं। इतना ही नहीं एकता ने भी उन्हें  जवाबदारी का अहसास कराया। 

एकता ने शमिता की जवाबदेही तय की

Latest Videos

मशहूर निर्माता-निर्देशक ने कहा कि अगर कोई मुझे अनफेयर कहता तो मैं उसे चार जवाब देती। आपको बताना चाहिए था कि आप क्यों अनफेयर नहीं है। आपने ठीक से जवाब नहीं दिया। इतना ही नहीं एकता शमिता को मंडाला बेडशीट भी दिया। उन्होंने बताया कि मंडाला साइन ऑफ प्रोटेक्शन के कहा जाता है। मैं यह शमिता को दूंगी।  शमिता शेट्टी के इंस्टाग्राम पर बिग बॉस का प्रोमा शेयर कर एकता को इस प्यार से गिफ्ट क के लिए थैक्यू भी बोला।

 सलमान ने शमिता से किया सवाल 
बिग बॉस 15 में इन दिनों शमिता शेट्टी हाइलाइटेड हैं। वीकेंड के वार में सलमान खान (Salman Khan) ने उनसे सवाल किया कि विशाल और आपके बीच भाई-बहन का रिश्ता कितना रियल है। जिस पर एक्ट्रेस का जवाब होता है कि नेहा और राकेश ने मुझे विशाल को लेकर एक जैसा फीडबैक दिया है वो इधर की बातें उधर करते हैं। जिस पर विशाल सफाई देते हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों की बातों में आ जाती है क्या इतना कच्चा रिश्ता है हमारा।

शमिता से विशाल हुए निराश

शमिता इसपर जवाब देती है कि आप अपने बहन को यह नहीं कह सकते है कि उसे घूमा सकता है। तब सलमान उन्हें रोकते हुए कहते हैं कि घूमाने का मतल है मैं उसे कन्वेंस कर सकता है। तब विशाल भी बोलते हैं कि अगर मेरी खुद की बहन होती तो वो इस बात को समझ पाती।

और पढ़ें:

NAAGIN 6 : EKTA KAPOOR ने किया नए सीजन का ऐलान, इस बार 2 नागिन भिड़ेंग आपस में, बताया कब शुरू होगा शो

Bigg Boss 15 : गर्लफ्रेंड के बाद Ieshaan Sehgaal भी हुए घर से बाहर, Salman Khan ने यूं मारा ताना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025