Bigg Boss 15 Finale में दिखी Shamita Shetty और तेजस्वी प्रकाश की लड़ाई, सलमान खान भी रह गए हैरान

Published : Jan 29, 2022, 09:52 PM ISTUpdated : Jan 29, 2022, 09:53 PM IST
Bigg Boss 15 Finale में दिखी Shamita Shetty और तेजस्वी प्रकाश की लड़ाई, सलमान खान भी रह गए हैरान

सार

बिग बॉस के फिनाले में जब राकेश बापट (rakesh bapat) ने तेजस्वी प्रकाश को कहा कि आपको पता नहीं है कि मैं और शमिता एक दूसरे को चाहते हैं। फिर क्यों आप शमिता और करण कुंद्रा को लेकर इतनी इनसिक्योर थी।

मुंबई. बिग बॉस 15 का सफर अब खत्म होने वाला है। शनिवार यानी 29 जनवरी को ग्रैंड फिनाले की शुरुआत हुई। फिनाले का सफर शुरू होती ही रश्मि देसाई (Rashmi desai) की जर्नी खत्म हो गई। वहीं, टॉप 5 में तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा और निशांत भट्ट पहुंचे। इसके बाद सलमान खान (Salman khan) ने टॉप 5 कंटेस्टेंट को उनके घरवालों से मिलाया। लेकिन फिनाले के पहले दिन जो सबसे खास बात रही वो शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और तेजस्वी प्रकाश (tejasswi prakash) की कैट फाइट थी।

फिनाले में जब राकेश बापट (rakesh bapat) ने तेजस्वी प्रकाश को कहा कि आपको पता नहीं है कि मैं और शमिता एक दूसरे को चाहते हैं। फिर क्यों आप शमिता और करण कुंद्रा को लेकर इतनी इनसिक्योर थी। आपने दोस्ती को कुछ और ही नाम देना चाहा। ये गलत है। आपको पता नहीं है मैं शमिता की आंखों में आंसू नहीं देख सकता हूं। आपने उसे रुलाया। मैं बाहर जल रहा था। । जब-जब मैंने तुम्हें शमिता के साथ गंदा बर्ताव करते देखा तब-तब लगा कि गुस्से में मैं टीवी तोड़ दूं। जिस पर तेजस्वी प्रकाश सफाई देनी की कोशिश की। इस दौरान तेजस्वी प्रकाश को शमिता को आंटी बोलने का भी मुद्दा उठा।

शमिता ने तेजस्वी को माफ करने से किया इंकार

शमिता की मम्मी  सुनंदा शेट्टी  ने कहा कि जब घर में उसको एज शेम किया जा रहा था तब मुझे रोना आ रहा था। तेजस्वी ने इस तरह करके मेरी बेटी को दुख दिया। इसके बाद शमिता शेट्टी के पास तेजस्वी प्रकाश आई और बोला कि मैंने आपको आंटी मजाक में बोला था। मैं एज शेम नहीं कर रही थी। जिसपर शमिता ने कहा कि आप सफाई मत दो, इसके लिए मैं माफ नहीं करूंगी। आपकी वजह से बाहर मेरी मां रोईं। 

करण कुंद्रा ने दी सफाई 

इसके बाद करण कुंद्रा शमिता के पास आते हैं और बोलते हैं कि उसने आंटी मजाक में बोला था। उसका वो मतलब नहीं था। जिस पर शमिता ने कहा कि वो  इनसिक्योर  है। जिस पर करण बोलते हैं कि नहीं वो इनसिक्योर नहीं हैं। शमिता कहती हैं कि घर के बाहर जब जाओंगे और एक भी इंसान से पूछोंगे ना कि क्या तेजस्वी इनसिक्योर थी तब सब यही कहेंगे। कोई ये नहीं कहेंगा कि वो इनसिक्योर नहीं थी।

करण को लेकर तेजस्वी और शमिता में हुए झगड़े

बता दें कि पूरे सीजन में करण कुंद्रा को लेकर तेजस्वी प्रकाश और शमिता के बीच लड़ाई होती रही है। तेजस्वी को करण कुंद्रा का शमिता से बात करना पसंद नहीं था। उन्हें लगता था कि शमिता करण को पसंद करती हैं। इसमें राखी सावंत का भी अहम रोल रहा। वो बार-बार करण को शमिता के साथ लाना चाहती थी। वो बोलती थी कि करण के साथ शमिता का साथ ज्यादा सही लगता है।

और पढ़ें:

BIGG BOSS 15 का विनर बनने का RASHMI DESAI का टूटा सपना, एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

Bigg Boss 15 Finale Updates: टॉप 5 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट, राकेश बापट ने तेजस्वी प्रकाश की लगाई क्लास

आम्रपाली दुबे और Nirahua ने बारिश में अपनी हॉट अदाएं दिखा फैंस को किया मदहोश, देखें Viral Video

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?