
मुंबई. बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। ग्रैंड फिनाले में सलमान खान की ग्रैंड एंट्री से पूरा माहौल सेलिब्रेशन के मूड में नजर आ रहा है। बिग बॉस 15 में शो के एक्स कंटेस्टेंट्स ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। इस दौरान गौहर खान, उर्वशी ढोलकिया, गौतम गुलाटी, रुबीना दिलैक और श्वेता तिवारी ने डांस परफॉर्मेंस दी। राखी सावंत के पति ने बिग बॉस के एक्स विनर गौतम गुलाटी संग धमाकेदार पोल डांस किया। रितेश का पोल डांस देखकर सलमान भी हंसते-हंसते थक गए। इतना ही नहीं, राखी भी हंस पड़ीं।
तेजस्वी प्रकाश बनी विनर
बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले धमाकेदार हुआ। बिग बॉस 15 का खिताब तेजस्वी प्रकाश ने अपने नाम किया। वहीं प्रतीक सहजपाल रनरअप बने। करण कुंद्रा टॉप 2 में जगह नहीं बना पाए। प्रतीक सहजपाल ने कहा कि मैं यहां तक पहुंचा, मैं खुद को विनर मानता हूं।
घर से बाहर निकले टॉप 3
घर से बाहर निकले टॉप 3 कंटेस्टेंट। प्रतीक, तेजस्वी और करण कुंद्रा हुए इमोशनल। तेजस्वी ने सलमान खान से बोलीं कि मुझे हर वीकेंड पर बर्दाश्त करने के लिए शुक्रिया। करण ने कहा कि मैंने इस घर में बहुत कुछ सीखा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस घर में प्यार होगा।
शहनाज़ और सलमान हुए भावुक
बिग बॉस 15 के फिनाले में शहनाज़ ने बड़े ही धमाकेदार तरीके से डांस करते हुए एंट्री की, लेकिन सलमान को देखती ही वो भावुक हो गईं और भाईजान के गले लगकर रोने लगीं। इसके बाद सलमान ने उनसे बातों ही बातों में कहा कि तुम अब लाइफ में आगे बढ़ों। सिद्धार्थ की मां से मेरी बात होती है। तुम्हारी जिंदगी बहुत लंबी है। आगे बढ़ों और जीवन को एन्जॉय करों।
शमिता राकेश के साथ और तेजस्वी संग रोमांटिक हुए करण
शमिता शेट्टी शो के बाहर होने के बाद अपने बॉयफ्रेंड राकेश बापट के साथ पुष्पा के सुपरहिट सॉन्ग सामी-सामी पर धमाकेदार डांस किया। इनके अलावा करण कुंद्रा ने भी अपनी लेडी लव तेजस्वी संग रोमांटिक डांस करक समा बांधा। दोनों का परफॉर्मेंस देखकर सलमान खान ने कहा कि ये प्यार घर के बाहर बना रहे, क्या है ना कि लाइफ में ऑप्शन बना होता है।
विनर के रेस से बाहर हुई शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी टॉप 3 में नहीं पहुंच पाई। वो विनर की रेस से बाहर हो गई। उनके बाहर होने से कई कंटेस्टेंट हैरान रह गए। शमिता ने बाहर निकलने के बाद कहा कि घर में रहना बहुत टफ हैं। मुझे खुशी है कि मैं अंत तक पहुंची हूं। वो कहते है ना हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतीक या करण बिग बॉस के विनर होंगे।
दीपिका पादुकोण घर में से किसी एक सदस्य को बाहर निकालेंगी
दीपिका पादुकोण शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल में से किसी एक सदस्य को घर से बाहर निकालेंगी। टॉप 3 का करेंगी ऐलान
उमर रियाज को सिर्फ दोस्त मानती हैं रश्मि देसाई
ट्रुथ एंड डेयर गेम में सलमान खान ने रश्मि को ट्रुथ देते हुए पूछा कि क्या वो उमर रियाज को प्यार करती हैं। जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने साफ इनकार कर दिया। रश्मि ने कहा कि वो उमर से प्यार नहीं करती हैं। दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और वही रहेंगे इससे ज्यादा कुछ नहीं।
दीपिका इस स्टार को स्टॉक करती हैं
शो में दीपिका ने खुलासा किया वो सलमान ख़ान को स्टॉक करती हैं। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले आप रियाद में थे। अगले दिन गलैक्सी में थे। किसके साथ थे क्या वो बता दूं। जिस पर सलमान कहते हैं बता दो। जिसपर वो हंस पड़ी। वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, राखी सावंत और राजीव ने रणवीर सिंह के फेमस सॉन्ग 'ततड़ ततड़' पर डांस किया।
'गहराइयां' का प्रमोशन करने पहुंचे दीपिका, अनन्या, धैर्य और सिद्धांत
दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, धैर्य करवा और सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी अपकमिंग फिल्म 'गहराइयां' का प्रमोशन करने बिग बॉस 15 में पहुंचे।
10 लाख रुपये लेकर फिनाले की रेस से बाहर हुए निशांत
बिग बॉस के विनर की रेस से निशांत भट्ट ने खुद को बाहर कर लिया। उन्होंने 10 लाख रुपए लेकर घर से बाहर निकलने का फैसला किया। बता दें कि 10 लाख रुपये विनर की प्राइज मनी से काटे जाएंगे। निशांत भट्ट के फैसले को सलमान खान ने सही बताया क्योंकि उन्हें कम वोट मिले थे।
गौतम गुलाटी संग राखी के पति का धमाकेदार पोल डांस
राखी सावंत के पति ने बिग बॉस के एक्स विनर गौतम गुलाटी संग धमाकेदार पोल डांस किया। रितेश का पोल डांस देखकर सलमान हंसते-हंसते लोट पोट हो गए। खुद राखी की भी पति का मजेदार डांस देखकर हंसी छूट गई। सलमान खान को भी इस परफॉर्मेंस को देखकर खूब हंसी आई। इसके बाद उन्होंने कंटेस्टेंट के पैरेंट्स को स्टेज पर ला कर उनके साथ डांस किया।
बातों ही बातों में सलमान खान ने कैटरीना को दी शादी की बधाई
राखी सावंत ने रुबीना दिलैक संग चिकनी चमेली गाने पर डांस किया। इनके साथ सलमान खान में ठुमके लगाते नजर आए। इसके बाद बातों ही बातों में सलमान ने कैटरीना को शादी की बधाई दी। इसके बाद उन्होंने इस डांस चैलेंज में खुद को विनर बताया। उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ मैं हरा सकता हूं जो कि मैंने अभी किया।
बिग बॉस विनर्स और बिग बॉस 15 एक्स कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला
पिछले कुछ सीज़न के विनर्स रह चुके स्टार्स को राखी सावंत ने डांस में चैलेंज किया। रुबीना और राखी के बीच मुकाबला हुआ। गौहर खान और राजीव अदतिया के बीच मुकाबला हुआ। उर्वशी और रश्मि के बीच एक्सप्रेशन का मुकाबला हुआ। वहीं गौतम गुलाटी और रितेश के पोल डांस का मुकाबला हुआ। बिग बॉस 15 एक्स कंटेस्टेंट ईशान सहगल और विशाल कोटियान के बीच डांस का मुकाबला हुआ, जिसे श्वेता तिवारी ने दिया था।
पूर्व विनर ने डांस करके स्टेज पर आग लगा दी
बिग बॉस 15 में शो में पूर्व विनर ने धमाकेदार डांस करके स्टेज पर आग लगा दी। गौहर खान, उर्वशी ढोलकिया, गौतम गुलाटी, रुबीना दिलैक और श्वेता तिवारी के डांस से शो की ग्रैंड शुरुआत हुई।
बिग बॉस के फिनाले में पूर्व विजेता परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। गौहर खान, श्वेता तिवारी, गौतम गुलाटी, उर्वशी ढोलकिया, रुबीना दिलैक समेत कई सेलेब्स स्टेज पर आग लगाएंगे। वहीं राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने पति रितेश (Ritesh) के साथ डांस करती दिखाई देंगी। वहीं, शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और उनके ब्वॉयफ्रेंड राकेश बापट फिनाले में 'पुष्पा' के सुपहिट सॉन्ग 'सनम सामी' पर धमाकेदार डांस करते दिखेंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।