Bigg Boss 15 Finale: Tejasswi Prakash के विनर बनने से नाराज फैन्स, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बायकॉट

Published : Jan 31, 2022, 10:18 AM IST
Bigg Boss 15 Finale: Tejasswi Prakash के विनर बनने से नाराज फैन्स, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बायकॉट

सार

सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 का फिनाले रविवार को हुआ। सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश बनीं। हालांकि, कई फैन्स ऐसे भी है जिन्हें तेजस्वी का विनर बनना पसंद नहीं आया। सोशल मीड‍िया पर तेजस्वी और ब‍िग बॉस शो के ख‍िलाफ यूजर्स अपनी नाराजगी जाह‍िर कर रहे हैं। 

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का फिनाले रविवार को हुआ। सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) बनीं। तेजस्वी को बिग बॉस 15 की विनर ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपए प्राइज मनी भी मिला। विनर बन तेजस्वी काफी खुश है। उन्होंने विनर ट्रॉफी और पेरेंट्स के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- धन्यवाद #TejaTroops और इसे संभव बनाने वाले सभी लोगों का! चार महीने की बेहद चुनौतीपूर्ण जर्नी के बाद एक सपना सच हुआ! ट्रॉफी घर आ गई है। उनकी पोस्ट कई सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे है। हालांकि, कई फैन्स ऐसे भी है जिन्हें तेजस्वी का विनर बनना पसंद नहीं आया। सोशल मीड‍िया पर तेजस्वी और ब‍िग बॉस शो के ख‍िलाफ यूजर्स अपनी नाराजगी जाह‍िर कर रहे हैं।  जैसे ही तेजस्वी को शो का विनर अनाउंस किया गया, ट्व‍िटर पर तेजस्वी के ख‍िलाफ यूजर्स के कमेंट आने शुरू हो गए।


यूजर्स ने ऐसे जताई नाराजगी
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश की  जीत को फिक्स्ड बताया। वहीं, कइयों का कहना है कि विनर ट्रॉफी प्रतीज सहजपाल को मिलनी थी। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- नहीं, वो हकदार नहीं है, कलर्स की बहू है इसल‍िए उसे विनर बनाया गया। एक अन्य ने लिखा- कलर्स हमेशा बायस्ड रहता है, मुझे समझ नहीं आता है कि जब तुम्हें अपने कलर्स वालों को ही जिताना होता है तो तुम डायरेक्ट ट्रॉफी कोर‍ियर कर दिया करो उनको, जनता का टाइम क्यों खराब करते हो। एक ने कमेंट में लिखा- प्रतीक सहजपाल विनर बनने का हकदार था। एक ने लिखा - शर्मनाक और बेकार @itsmetejasswi वैंप बनी BB15 की व‍िनर। 


- इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। एक ने लिखा- पूरी तरह से फिक्स्ड शो, Shame on Salman Khan। एक ने लिखा-  अब तक का सबसे बायस्ड शो...ऐतिहास‍िक विजेता प्रतीक सहजपाल। एक ने सभी से अपील करते हए लिखा- दोस्तों क्यों ना अगले साल के लिए अभी से ट्रेंड कर दें #boycottbiggboss क्योंक‍ि ये एकतरफा गेम होता ही रहेगा सबके साथ..क्योंक‍ि कलर्स अपने ही एक्टर-एक्ट्रेस को जिताएंगे।


- आपको जानकर खुशी होगी कि बिग बॉस 15 जीतने के बाद तेजस्वी प्रकाश के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। वे अगले हफ्ते से फिर कलर्स टीवी पर नजर आने वाली हैं। उनका नया टीवी शो नागिन-6 शुरू हो रहा है। तेजस्वी ने एकता कपूर से इस नए टीवी शो की डील साइन की है। शायद कम ही लोग जानते हैं कि तेजस्वी यूं तो इंडियन है लेकिन उनका जन्म सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ था। वे एक मराठा परिवार से ताल्लुक रखती है जो संगीत से जुड़ा हुआ है। वैसे तो वे इंजीनियर बनना चाहती थी लेकिन इत्तेफाक से हीरोइन बन गई। 

 

ये भी पढ़ें
मॉडलिंग डेज में ऐसी दिखती थी Tejasswi Prakash, जानें इंजीनियर से हीरोइन बनने की कहानी, विवादों में भी रही

Preity Zinta Birthday: पति को नहीं आती हिंदी तो Salman ने सिखा दी गाली, अब पत्नी को ये कह कर बुलाते हैं जीन

Bigg Boss Finale: करोड़ों की प्राइज मनी ऐसे हुई कम, इस कंटेस्टेंट तो इनाम के तौर पर मिले महज इतने लाख ही

Bigg Boss 15 Finale: 120 दिन कंटेस्टेंट्स जिस घर में रहे वो अंदर से दिखता है ऐसा, इस थीम पर किया था डिजाइन

Faisal Khan Birthday: पिता ने ऑटो चलाकर पाला, बेटे ने एक्टिंग-डांस से चमका दी पूरे परिवार की किस्मत

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss OTT Update: क्या हमेशा के लिए बंद हुआ शो! चौंका देगी सामने आई वजह
2026 की पहली TRP List में हो गया भयानक खेल, अनुपमा-YRKKH की रेटिंग चौंकाने वाली