
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का फिनाले रविवार देर रात हुआ। इस सीजन की विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) बनीं। तेजस्वी को बिग बॉस 15 के विनर की ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपए प्राइज मनी भी मिला। उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी और अपने मम्मी-पापा के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे हाथ में विनर ट्रॉफी के साथ बेहद खुश नजर आ रही है। तेजस्वी ने फोटो शेयर कर फैन्स और चाहने वालों को थैंक्स कहा। उन्होंने लिखा- धन्यवाद #TejaTroops और इसे संभव बनाने वाले सभी लोगों का! चार महीने की बेहद चुनौतीपूर्ण जर्नी के बाद एक सपना सच हुआ! ट्रॉफी घर आ गई है। उनकी पोस्ट पर टीवी सेलेब्स के साथ ही फैन्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं, करनवीर बोहरा ने बधाई देते हुए लिखा- बधाई हो लड़की। मृणाल ठाकुर, अदिति शर्मा, किश्वर मर्चेंट, टीना दत्ता सहित कई सेलेब्स ने बधाई दी।
हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट
आपको जानकर खुशी होगी कि बिग बॉस 15 जीतने के बाद तेजस्वी प्रकाश के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। वे अगले हफ्ते से फिर कलर्स टीवी पर नजर आने वाली हैं। उनका नया टीवी शो नागिन-6 शुरू हो रहा है। तेजस्वी ने एकता कपूर से इस नए टीवी शो की डील साइन की है। शायद कम ही लोग जानते हैं कि तेजस्वी यूं तो इंडियन है लेकिन उनका जन्म सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ था। वे एक मराठा परिवार से ताल्लुक रखती है जो संगीत से जुड़ा हुआ है। वैसे तो वे इंजीनियर बनना चाहती थी लेकिन इत्तेफाक से हीरोइन बन गई।
जबरदस्त है प्रोमो
शो में सलमान खान ने एक वीडियो दिखाया जो नागिन 6 का प्रोमो था जिसमें तेजस्वी प्रकाश के नाम का खुलासा हुआ। वहीं, हाल ही में नागिन 6 का प्रोमो रिलीज हुआ था। इस प्रोमो के शेयर करते हुए लिखा था- साल 2019 अब तक के संसार में सब कुछ नॉर्मल चल रहा था। 2020 एक महामारी ने पूरी दुनिया को जकड़ लिया लेकिन बदल रही है दुनिया और बदल चुकी है नागिन। नागिन जल्द सिर्फ कलर्स पर। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा- इस बदलती दुनिया के रंग देख, लौट रही है वो जिसका सबको इंतजार है, नागिन 6 जल्द ही।
Faisal Khan Birthday: पिता ने ऑटो चलाकर पाला, बेटे ने एक्टिंग-डांस से चमका दी पूरे परिवार की किस्मत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।