Bigg Boss 15 Finale में Siddharth Shukla को याद कर Salman khan और शहनाज गिल के निकले आंसू

Published : Jan 29, 2022, 04:33 PM IST
Bigg Boss 15 Finale में  Siddharth Shukla को याद कर Salman khan और शहनाज गिल के निकले आंसू

सार

शहनाज गिल (shehnaaz gill) सिद्धार्थ की यादों को मंच पर एक बार फिर से जिंदा करेंगी। इस शो का प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो को देखकर लोगों की आंखें भर आ रही हैं। 

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का फिनाले कुछ देर बाद शुरू होने वाला है। सलमान खान (Salman khan) के इस फेमस शो में 29 जनवरी को खूब धमाल देखने को मिलेगा। इसके साथ बिग बॉस का हिस्सा बने कंटेस्टेंट की यादों को दिखाया जाएगा। जिसमें एक नाम सिद्धार्थ शुक्ला (siddharth shukla) का भी है। बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला हम सबको छोड़कर सितारों में खो गए हैं। हार्ट अटैक ने इस एक्टर को हम सबसे हमेशा के लिए छिन लिया था।  शो के फिनाले में सिद्धार्थ को खास ट्रिब्यूट दिया जाएगा।

शहनाज गिल (shehnaaz gill) सिद्धार्थ की यादों को मंच पर एक बार फिर से जिंदा करेंगी। इस शो का प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो को देखकर लोगों की आंखें भर आ रही हैं। प्रोमो में शहनाज गिल पहले गाने पर परफॉर्म करती दिखाई दे रही हैं और उसमें सिद्धार्थ शुक्ला के पुराने वीडियो दिखाए जा रहे हैं। इसके बाद सलमान खान पूर्व कंटेस्टेंट का स्वागत करते हैं। 

सलमान के गले लग शहनाज खूब रोईं 

शहनाज जैसे ही सलमान खान को देखती हैं काफी इमोशनल हो जाती हैं। वे खुद को रोक नहीं पातीं और सलमान को गले लगा कर रोने लग जाती हैं। सलमान भी काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं और अपने आंसू नहीं रोक पाए। दोनों अपने आंसू को पोछते नजर आएं। दोनों को सिद्धार्थ की याद आ जाती है।

ये टॉप 4 कंटेस्टेंट होंगे 

बता दें कि इस बार फिनाले में बिग बॉस के सभी विजेता पहुंचने वाले हैं। जो परफॉर्मेंस देंगे। बिग बॉस 15 की बात करें तो शो के फिनाले में 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं। इसमें प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और रश्मि देसाई का नाम शामिल है। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स यह आ रही है कि रश्मि देसाई कम वोट की वजह से इस रेस से बाहर हो जाएंगी। जबकि निशांत भट्ट सूटकेस से भरा कैश लेकर निकल जाएंगे। इसके बाद टॉप चार में प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी बचेंगी।

और पढ़ें:

BIGG BOSS 15 का खत्म होने वाला है सफर, इन 15 वजहों से इस सीजन को किया जाएगा याद

शादी के बाद Ankita Lokhande ने की इंटीमेट सीन करने से तौबा, इसके पीछे एक्ट्रेस ने बताई ये वजह

इस दिन आएगा Bachchan Pandey का ट्रेलर, सामने आई Akshay Kumar की फिल्म की रिलीज डेट

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?