Bigg Boss 15: कैप्टेंसी टास्क में बिगड़ी तेजस्वी प्रकाश की तबियत तो इस शख्स ने मचा दिया हंगामा

Published : Oct 26, 2021, 11:08 AM IST
Bigg Boss 15: कैप्टेंसी टास्क में बिगड़ी तेजस्वी प्रकाश की तबियत तो इस शख्स ने मचा दिया हंगामा

सार

सलमान खान का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 के घर में आए दिन कुछ नया देखने और सुनने को मिलता है। इसी बीच दोनों का एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं। 

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में आए दिन कुछ नया देखने और सुनने को मिलता है। कभी घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़ा तो कभी हाथापाई और गाली-गलौच सुनने को मिलता है। वहीं, अब तो घर में इश्कबाजी भी शुरू हो गई है। इन दिनों करण कुंद्रा (Karan Kunrdra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के बीच प्यार पनपता दिखाई दे रहा है। बीते एपिसोड में तो करण ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि वो तेजस्वी को पसंद करते हैं। इसी बीच दोनों का एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में करण, तेजस्वी को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो कैप्टेंसी टास्क के दौरान का है। आपको बता दें कि शो में जल्द ही कई नए ट्वि्स्ट भी देखने को मिल सकते है। मेकर्स इसके लिए खास प्लानिंग भी कर रहे हैं।


बिगड़ी तेजस्वी प्रकाश की तबीयत
हाल ही में बिग बॉस के घर में टास्क के दौरान तेजस्वी प्रकाश की तबियत बिगड़ गई। ऐसे में करण, तेजस्वी का ख्याल रखते नजर आए। इतना ही नहीं करण ने तेजस्वी की तबीयत बिगड़ती देख उन्हें गोद में उठा लिया और इस हंगामा मचाने लगे थे। बाद में बिग बॉस ने तेजस्वी के लिए घर में डॉक्टर भेजा था। बाद में तेजस्वी की तबीयत बेहतर हो गई। 


बढ़ रही है नजदीकियां
कुछ मिनट पहले ही बिग बॉस के मेकर्स ने कलर्स के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में तेजस्वी और करण आपस में प्यार भरी बातें करते नजर आ रहे हैं। तेजस्वी इस दौरान काफी खुश दिख रही है और करण के साथ शर्माते हुए बातें कर रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे नजरें चुराते और झुकाते हुए करण की देख रही है। करण भी इस दौरान उन्हें प्यार भरी नजरों से देखते नजर आए। तेजस्वी की किसी बात पर करण देर तक मुस्कराते भी दिखे। बता दें कि इस एपिसोड का प्रसारण मंगलवार रात 10.30 बजे किया जाएगा। 

 

ये भी पढ़े -

पार्टी में अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड से बचते दिखे सलमान खान, इन्होंने किया इग्रोर तो देखने लगे घूर के

ऐश्वर्या राय को इस खास मौके पर मिला पति से ऐसा सरप्राइज, खुद की आंखों पर यकीन नहीं कर पाई बच्चन बहू

बिखरे बाल और बिना मेकअप पोज मारती दिखी करीना कपूर तो मुंह में उंगली डाले नाना से मिलने पहुंचा जेह

न होता ये हादसा तो 'मोहरा' में अक्षय की हीरोइन होती ये एक्ट्रेस, हफ्तेभर शूटिंग भी कर ली थी लेकिन..

जाने क्यों शाहरुख ने सुनाया पत्नी गौरी को बुर्का पहनने का फरमान, ससुरालवालों के सामने 5 साल हिंदू बने रहे SRK

पाकिस्तानी एंकर ने कहा- परिवार संग यहां आ जाओ शाहरुख, यूजर्स बोले- खुद का घर खैरात पर, दूसरों को दे रहे दावत

Karwa Chauth: पहले किन्नर बहू की सास को पति ने करवा से पिलाया पानी फिर बाहों में लेकर चूमा माथा

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज