Bigg Boss 15 में बड़ा उलटफेर, OTT वर्जन में सिर्फ सेलेब्स को जगह, मेकर्स ने आमजनों को किया आउट

सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 इस बार टीवी पर ऑनएयर होने से पहले ओटीटी पर दस्तक देगा। रिपोर्ट के हिसाब से मेकर्स ने इस बार के सीजन के लिए केवल सेलेब्स को ही अप्रोच किया है। ओटीटी वर्जन में किसी भी कॉमनर को एंट्री नहीं दी जाएगी। 

मुंबई. सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) इस बार टीवी पर ऑनएयर होने से पहले ओटीटी पर दस्तक देगा। खबरों की मानें तो 8 अगस्त को इस शो का ग्रैंड प्रीमियर है। बता दें कि बिग बॉस 15 जो ओटीटी पर आएगा उसे सलमान खान (Salman Khan) नहीं बल्कि फिल्ममेकर करन जौहर (Karan Johar) होस्ट करेंगे। शो शुरू होने में अभी थोड़ा वक्त बाकी है लेकिन इससे जुड़ी कई खबरें करीब-करीब रोज सुनने को मिलती है। सामने आई ताजा जानकारी की मानें तो ओटीटी वर्जन में किसी भी कॉमनर को एंट्री नहीं दी जाएगी। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के हिसाब से मेकर्स ने इस बार के सीजन के लिए केवल सेलेब्स को ही अप्रोच किया है। इस बार टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ सोशल मीडिया स्टार भी नजर आएंगे।


बता दें कि लंबे समय से खबरें आ रही थी बिग बॉस 15 के ओटीटी  वर्जन में सेलेब्स के साथ कॉमर्न्स को भी एंट्री दी जाएगी, लेकिन मेकर्स ने अपना फैसला बदल दिया है। बिग बॉस 15 कलर्स टीवी के एप वूट पर एंट्री लेगा। शो को करन जौहर होस्ट करेंगे और ऑन एयर होने के 6 हफ्ते बाद सलमान खान शो को लेकर टीवी पर एंट्री करेंगे।

Latest Videos


शो को लेकर दिन-ब-दिन लोगों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच सामने आई एक फोटो में बिग बॉस 15 के घर का अंदर का नजारा देखने को मिला था। फोटो में बड़ी सी टेबल के चारों ओर स्टाइलिश कुर्सियां लगी नजर आ रही थी। कमरे में पीली और नारंगी रंग की रोशनी दिख रही है। कमरे में हरे रंग का कारपेट बिछा हुआ है। पहली नजर में देखने से यह ये कॉन्फेंस रूम की दिख रहा है।


सभी बिग बॉस 15 के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि शो का सेट मुंबई में ही बनाया गया है। शो को हिट बनाने के लिए मेकर्स किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहते। बिग बॉस के घर में रहकर लोगों का मनोरंजन करने के लिए मेकर्स एक से बढ़कर एक टीवी सेलेब्स को अप्रोच किया है।


बिग बॉस 15 के घर में एंट्री लेने वाले कुछ सेलेब्स के नाम कन्फर्म हो चुके हैं। इनमें अमित टंडन, नेहा मर्दा, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ, दिव्या अग्रवाल, सना मकबूल, अर्जुन बिजलानी और नेहा भसीन के नाम शामिल है। शनिवार को बिग बॉस 15 का एक प्रोमो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन नजर आ रही हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी