
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इन दिनों बहुत कुछ देखने का मिल रहा है। हाल ही में एक साथ तीन कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्त दिखाया गया। इसी बीच खबर है कि शो में कॉन्ट्रोवर्शियल क्विन राखी सावंत (Rakhi Sawant) एंट्री ली है। वहीं, मेकर्स ने शो की टीआरपी को ध्यान में रखते हुए एक जबरदस्त दांव खेला है। दरअसल, शो में गुरुवार को राखी सावंत के कथित पति को एंट्री दी गई और घर के अंदर से उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हो रही फोटो में घर में एक शख्स दिख रहा है। शख्स को राखी का पति रितेश बताकर एंट्री दी गई है। बता दें कि पिछले सीजन में राखी ने रितेश के नाम पर लोगों का काफी मनोरंजन किया था। यही वजह है कि मेकर्स ने एक बार फिर राखी और पति रितेश को एंट्री दी है।
इन्होंने मारी घर में एंट्री
हाल ही में मेकर्स ने शो से एक साथ चार लोगों को एलिमिनेट कर सभी को चौंका दिया था। शो से एक साथ सिंबा नागपाल, जय भानुशाली, विशाल कोटियान और नेहा भसीन को बाहर कर दिया गया। वहीं, शो में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई है। इनमें देवोलीना भट्टाचार्जी, राखी सावंत और रश्मि देसाई का नाम शामिल है। आपको बता दें कि शो से कई लोग बाहर हो गए हैं और कई पुराने कंटेस्टेंट्स आए हैं। शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो उमर रियाज, प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश का नाम लिस्ट में टॉप पर है।
इन्होंने ठुकराया ऑफर
हाल ही में खबर आई थी कि मराठी नेता अभिजीत बिचुकले बिग बॉस 15 के घर में एंट्री लेंगे। लेकिन कोरोना हो जाने की वजह से बिचुकले ने अपना फैसला बदल लिया। उनके बाद मेकर्स ने बिग बॉस 14 स्टार निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) को सीजन 15 में आने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। पीपिंग मून से बात करते हुए निक्की ने कहा- मैं बिग बॉस 15 को लगातार फॉलो नहीं कर पा रही हूं। मुझे मेकर्स ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए अप्रोच किया था। मैंने शो में जाने से इनकार कर दिया। मैं एक बार बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने की रेस में दौड़ चुकी हूं। बार-बार एक ही काम करना ठीक नहीं है। दोबारा बिग बॉस के घर में जाने का कोई मतलब नहीं है। इसी बीच खबर हैं कि निक्की को नागिन 6 के लिए अप्रोच किया गया है।
ये भी पढ़ें -
Film Antim Screening: 61 साल की Salman Khan की इस गर्लफ्रेंड ने ढाया कहर, अपनी अदाओं ने लूटी महफिल
Do Anjane @ 45: Amitabh Bachchan को देखते ही Rekha को होने लगती थी घबराहट, नहीं कर पाती थी ये काम
जब Akshay Kumar के कारण Twinkle Khanna को थप्पड़ मारने वाला था ये एक्टर, इस वजह से हो गया था खफा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।