Bigg Boss 15: इस वीक नॉमिनेट हुए रश्मि देसाई और बिचकुले, फिनाले की दौड़ में पहुंचने के लिए छिड़ा संग्राम

Published : Dec 28, 2021, 06:16 AM IST
Bigg Boss 15: इस वीक नॉमिनेट हुए रश्मि देसाई और बिचकुले, फिनाले की दौड़ में पहुंचने के लिए छिड़ा संग्राम

सार

28 दिसंबर को प्रसारित एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को बहुमत से सिर्फ एक सदस्य को नॉमिनेट करने का टास्क दिया। लेकिन घरवाले ये काम नहीं कर पाए। एक नाम पर उनकी की सहमति नहीं बनी। 

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में 'फिनाले वीक' के लिए केवल दो  हफ्ते शेष हैं। फिनाले में जगह बनाने के लिए इस हफ्ते बिग बॉस कई टास्क देने वाले हैं। जिसकी शुरुआत सोमवार के एपिसोड में हो गई है। राखी सावंत (Rakhi Sawant) पहली कंटेस्टेंटस है जो फिनाले में पहुंच चुकी हैं। इसलिए उन्हें गेम को संचालित करने की जिम्मेदारी दी जा रही है। बिग बॉस ने हमेशा की तरह इस बार भी राखी सावंत को ही संचालक बनाया है। 

28 दिसंबर को प्रसारित एपिसोड में बिग बॉस ने बहुमत से सिर्फ एक सदस्य को नॉमिनेट करने का टास्क दिया। लेकिन घरवाले ये काम नहीं कर पाए। एक नाम पर उनकी की सहमति नहीं बनी। रश्मि देसाई (Rashmi Desai ) के खिलाफ पांच वोट पड़े। वहीं, अभिजीत बिचकुले (Abhijeet Bichkule) के खिलाफ पांच वोट। जिसके बाद बिग बॉस ने दोनों को नॉमिनेट कर दिया और टिकट टू फिनाले की रेस से बाहर घोषित किया। इसके साथ ही बाकि घरवालों को दो सदस्य को नॉमिनेट करने का दुष्परिणाम भी बताया।

टिकट टू फिनाले में पहुंचने के लिए मिला टास्क

दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को टिकट टू फिनाले में जाने के लिए एक टास्क दिया। जिसमें दो ग्रुप बनाने को कहा। एक ग्रुप में चार सदस्य आए और दूसरे ग्रुप में तीन सदस्य। तब बिग बॉस ने कहा कि यहीं वजह थी कि एक सदस्य को नॉमिनेट करना था। लेकिन आप लोग हमेशा की तरह इस योजना को समझ नहीं पाए। इसके बाद गेम के लिए दो सदस्य बने। 

राखी सावंत फिर से बनी संचालक

पहली टीम में तेजस्वी प्रकाश, उमर रियाज और करण कुंद्रा थे। वहीं दूसरी टीम चार सदस्य की बनी, जिसमें देवोलिना भट्टाचार्जी, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल थे। इन्हें स्नोमैन बनाने का टास्क दिया गया। जिसमें राखी सावंत संचालक है। सोमवार के एपिसोड में गेम शुरू हो चुका है और दोनों टीम एक-एक राउंड जीत चुके हैं। प्रतीक और उमर गेम से बाहर हो गए हैं। 

और पढ़ें:

ROUND UP 2021: इन सितारों ने हॉलीवुड में इस साल बिखेरा जलवा, शानदार एक्टिंग की बदौलत बनाया अलग पहचान

कटे-फटे जींस में एयरपोर्ट पर नजर आईं Disha Patani, जाह्नवी कपूर ने सूट पहन कर लूटा लोगों का दिल

Aamir Khan ने बेटी इरा खान के साथ मनाया क्रिसमस, फैंस बोलें- पापा ज्यादा स्टाइलिश लग रहे हैं

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू