- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कटे-फटे जींस में एयरपोर्ट पर नजर आईं Disha Patani, जाह्नवी कपूर ने सूट पहन कर लूटा लोगों का दिल
कटे-फटे जींस में एयरपोर्ट पर नजर आईं Disha Patani, जाह्नवी कपूर ने सूट पहन कर लूटा लोगों का दिल
मुंबई. बॉलीवुड सितारे रोज सार्वजनिक जगह पर स्पॉट होते हैं। कुछ प्रोफेशनल काम से शहर से बाहर जाते हुए कैमरे में कैद होते हैं तो कोई वेकेशन एन्जॉय करने के लिए देश छोड़ विदेश का रुख करते हुए पकड़े जाते हैं। कोई मुंबई में ही प्रोफेशनल काम से किसी ऑफिस में जाते हुए पैपराजी के कैमरे में कैद होते हैं। जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor), दिशा पटानी (Disha Patni), आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt ranbir kapoor) अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किए गए। आइए नीचे देखते हैं कहां कौन सितारे किस अंदाज में स्पॉट किए गए....

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी फिटनेस और ग्लैमरस लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं। वो खासकर यूथ की फेवरेट हैं। उन्हें नेशनल क्रश का भी टैग मिल चुका है।
दिशा पटानी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वो बेदह ही स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट की गई।हालांकि काला चश्मा और मास्क की वजह से उनका चेहरा दिख नहीं रहा था। लेकिन जिस तरह का आउटफिट उन्होंने कैरी किया था वो बेहद ही ग्लैमरस था।
बॉलीवुड की युवा ब्रिगेड में टॉप पर शामिल एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोमवार को पैपराजी के कैमरे में कैद हो गई। ग्रे सूट में वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने अपने बाल को खुला छोड़कर पूरे लुक को कंप्लीट करती दिखाई दी।
वर्क फ्रंट की हो तो जाह्नवी करण जौहर की आने वाली मूवी तख्त में तो नजर आने ही वाली हैं, साथ ही वे गुड लक जेरी में भी दिखेंगी, जिसकी शूटिंग एक्ट्रेस ने पूरी कर चुकी हैं।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को एक साथ स्पॉट किया गया।धर्मा प्रोडक्शन के बाहर कपल पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए। दोनों के साथ बेहद अच्छे लग रहे थे।
सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू और बच्चे के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। कुणाल अपने बेटी को कंधे पर बैठाए एक पिता की भूमिका में दिखाई दिए।
वहीं करिश्मा कपूर (Karishma kapoor) को ब्रांदा में स्पॉट किया गया। उन्होंने बेहद ही खूबसूरत आउटफिट पहन रखा था। करिश्मा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में अपने 30 साल पूरे किए हैं। उन्होंने साल 1991 में ‘प्रेम कैदी’ फिल्म से डेब्यू किया था।
और पढ़ें:
Aamir Khan ने बेटी इरा खान के साथ मनाया क्रिसमस, फैंस बोलें- पापा ज्यादा स्टाइलिश लग रहे हैं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।