Bigg Boss 15 के घर में झगड़े के बीच पनपना एक और प्यार, रश्मि देसाई ने उमर रियाज को बोला-आई लव यू

Published : Dec 17, 2021, 11:52 PM IST
Bigg Boss 15 के घर में झगड़े के बीच पनपना एक और प्यार, रश्मि देसाई ने उमर रियाज को बोला-आई लव यू

सार

 उमर ने रश्मि की बातों का मजाक उड़ा दिया। करण कुंद्रा, निशांत भट्ट से बातचीत में उमर ने कहा कि भाई मैं डर गया था।  मुझे लगा पप्पी वप्पी न दे दे।तेजस्वी ने भी बताया कि रश्मि उमर को पसंद करती है। 

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इन दिनों भूचाल आया हुआ है। रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी घर में जानी दुश्मन बन गए हैं। दोनों की 3 साल की दोस्ती यहां टूट गई। दोनों अदाकार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। अभिजित बिचकुले ने देवोलीना से जब किस मांगा तो पूरा घर हंगामे से भर गया। इस दौरान रश्मि देसाई देवोलीना को बोलती हैं कि तुमने उसे बढ़ावा दिया इसलिए ये सब हुआ है, जिससे देवोलीना भड़क जाती हैं। 

रश्मि देसाई और देवोलीना की लड़ाई में उमर रियाज फंसा

देवोलीना ने बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रश्मि देसाई फाइट की ओर भी इशारा किया।  इसके बाद रश्मि ने कहा कि देवोलीना ने उसका इस्तेमाल बिग बॉस 13 में किया था और अब वो इस सीजन में उमर का इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि रश्मि ने ही उनसे कहा था कि उमर को वो पसंद करती हैं तो ये बाद उनके चेहरे पर क्यों नहीं कहती है, फिर रश्मि उमर के चेहरे पर हाथ रख कर ‘आई लव यू’ कहती हैं। एक्ट्रेस ने ऐसा देवोलीना को जवाब देने के लिए कहा। रश्मि ने आई लव यू कहने के बाद देवोलीना से पूछा, ‘अब बताओ।’ 

रश्मि देसाई की बातों को उमर ने उड़ा मजाक में

हालांकि, उमर ने रश्मि की बातों का मजाक उड़ा दिया। करण कुंद्रा, निशांत भट्ट से बातचीत में उमर ने कहा कि भाई मैं डर गया था।  मुझे लगा पप्पी वप्पी न दे दे। तेजस्वी ने भी बताया कि रश्मि उमर को पसंद करती है। अदाकारा ने उनसे भी बोला था कि वो उमर को पसंद करती हैं।

बता दें कि उमर बिग बॉस 13 के रनरअप आसिम रियाज के भाई हैं। रश्मि आसिम के काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानते हैं। गेम के अब चार हफ्ते ही बचे हैं।घर का माहौल गर्मा चुका है।

और पढ़ें:

KBC 13: AMITABH BACHCHAN के हाथों हरभजन की पिटाई होने वाली है, जानें इरफान पठान ने ऐसा क्यों बोला

Richa Chadha Birthday: ऋचा चड्ढा को जर्नलिस्ट बनाना चाहते थे माता-पिता, बन गई वो एडल्ट एक्ट्रेस 'शकीला'

Akshay Kumar ने कपिल शर्मा शो में कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी का उड़ाया मजाक, देखें Video

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mahhi Vij का नदीम नादज़ से अफेयर? Ex हसबैंड Jay Bhanushali का चौंकाने वाला रिएक्शन
Prashant Tamang Dies: कौन थे प्रशांत तमांग, पत्नी-बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?