Bigg Boss 15: Salman Khan ने तेजस्वी को करण कुंद्रा का बताया सच, एक्टर की बात सुन घरवाले हुए हैरान

Published : Dec 12, 2021, 11:24 PM IST
Bigg Boss 15: Salman Khan ने तेजस्वी को करण कुंद्रा का बताया सच, एक्टर की बात सुन घरवाले हुए हैरान

सार

सलमान खान (Salman Khan)ने  तेजस्वी के प्रति करण के रूड रवैये को लेकर उन्हें फटकारा। शो को होस्ट कर रहे सलमान खान ने कुंद्रा से कहा कि आप तेजस्वी को लेकर इतने ज्यादा असुरक्षित क्यों महसूस करते हैं। 

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में जबरदस्ट ‘ट्विस्ट एंड टर्न्स’ देखने को मिल रहा है। यहां हर एपिसोड के साथ नए रिश्ते बन रहे हैं, तो दोस्त दुश्मन भी बन रहे हैं। ऐसा ही कुछ करण कुंद्रा (Karan kundrra) और तेजस्वी प्रकाश के रिलेशनशिप में देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के अंदर शुरू हुई लव स्टोरी में दरार पड़ता दिख रहा है। कई मुद्दों पर दोनों में मतभेद दिखाई दे रहा है। 'वीकेंड के वार' के वार में सलमान खान ने दोनों के रिश्ते को लेकर सवाल खड़े कर दिए। इतना ही नहीं उन्होंने करण की क्लास भी लगाई।

तेजा के लिए कभी स्टैंड लिया ?

सलमान खान (Salman Khan)ने  तेजस्वी के प्रति करण के रूड रवैये को लेकर उन्हें फटकारा। शो को होस्ट कर रहे सलमान खान ने कुंद्रा से कहा कि आप तेजस्वी को लेकर इतने ज्यादा असुरक्षित क्यों महसूस करते हैं। आप उसकी जिंदगी को मुश्किल बना रहे हैं। आपने क्या कभी तेजा के लिए स्टैंड लिया है।'

घर के बाहर एक महीने से ज्यादा नहीं चलेगा ये सब

जिसपर करण सफाई देते हैं। लेकिन सलमान को उनपर विश्वास नहीं होता है। सलमान तेजस्वी से कहते हैं, 'जो मैं कह रहा हूं उसे ध्यान से सुनो, जब आप घर से बाहर आएंगी तो ये सब एक महीने से ज्यादा नहीं चलने वाला है।'  सलमान खान की बातें सुनकर तेजस्वी और करण कुंद्रा दंग रह जाते हैं।  सलमान करण कुंद्रा को फटकार लगाते हुए कहा कि आप सभी से गेम के लिए रिश्ते बना सकते हैं, लेकिन जब तेजा बनाती है तो गलत हो जाती है। ये कैसे?

उमर रिजाय और राजीव ने तेजा के लिए बोली गलत बात

सलमान ने करण के फ्रेंड उमर रियाज और राजीव की भी पोल खोली। उन्होंने कहा कि तुम्हारा दोस्त उमर और राजीव पीठ पीछे तेजा को ऐड़ा बनकर पेड़ा खाने वाली बोलते हैं, ड्यूल फेस बोलते हैं। आप कैसे इसपर रिएक्शन देंगे। आप तेजा के लिए स्टैंड लेंगे। तब करण चुपचाप रह जाते हैं। इसके बाद सलमान खान सबकी एक-एक कर क्लास लगाते हैं। 

सोमवार के एपिसोड में होगा सरप्राइज

इस वीकेंड के वार में किसी भी घर के सदस्य को बेघर नहीं किया गया है। सोमवार के एपिसोड में सलमान खान एक नए ट्विस्ट के साथ आएंगे। दरअसल, शनिवार के एपिसोड को सलमान होस्ट नहीं कर पाए थे। उनके बदले फराह खान आईं थी। इसलिए सलमान सोमवार को भी बिग बॉस के शो में दिखाई देने वाले हैं। वो दर्शकों को एक सरप्राइज देंगे।

और पढ़ें:

मेहंदी सेरेमनी में ANKITA LOKHANDE को गोद में उठाकर नाचे विक्की, टूटे पैर में भी एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस

Vicky Kuashal की बहन ने दिखाया वेडिंग वेन्यू का नजारा, कैट और विक्की ने दी थी मेहमानों को 'शाही' सुविधा

शहनाज गिल ने बर्थ डे पर Sidharth Shukla किया याद, एक तस्वीर शेयर कर फैंस को कर दिया इमोशनल

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप