Ankita Lokhande Wedding: अंकिता ने विक्की जैन के साथ लगाए जमकर ठुमके, सेलिब्रेशन का Video हुआ वायरल

Published : Dec 12, 2021, 05:05 PM IST
Ankita Lokhande Wedding: अंकिता ने विक्की जैन के साथ लगाए  जमकर ठुमके, सेलिब्रेशन का Video हुआ वायरल

सार

अंकिता ने अपनी शादी को प्राइवेट नहीं रखा है। जिसकी वजह से इनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो खूब तेजी से लोगों के सामने आ रहे हैं। मेहंदी की रस्म की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। 

मुंबई. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky jain) के प्री-वेडिंग फंक्शन कल यानी 11 दिसंबर से से शुरू हो गए। शनिवार रात मेहंदी सेरमनी हुई। मशहूर मेहंदी डिजाइनर वीना नागदा ने होने वाली दुल्हन के हाथों में  पिया के नाम हिना से लिखा। वहीं दूल्हे के हाथों में भी अंकिता के नाम की मेहंदी लगाई गई। दोनों इस दौरान बेहद ही खुश नजर आए। इसके बाद डांस का दौर शुरू हुआ। पवित्र रिश्ता फेम अंकिता अपने पिया के साथ जमकर ठुमके लगाती दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर इनका वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, अंकिता ने अपनी शादी को प्राइवेट नहीं रखा है। जिसकी वजह से इनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो खूब तेजी से लोगों के सामने आ रहे हैं। मेहंदी की रस्म की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस बीच विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम से दो वीडियो पोस्ट किये हैं। जिसमें पिंक लहंगा पहने अंकिता विक्की के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि 12 दिसंबर यानी आज एक्ट्रेस विक्की के साथ सगाई करेंगी। वीडियो सगाई समारोह का बताया जा रहा है। 

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अंकिता और विक्की दोनों के हाथों की मेहंदी रच चुकी है। एक्ट्रेस ने पिंक कलर के लहंगे के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी का पेयर करते हुए श्रृंगार किया है। वहीं विक्की जैन लाइट पिंक शेरवानी में नजर आए। दोनों एक के बाद एक कई सॉन्ग पर डांस करते दिखाई दिए।

अंकिता और विक्की 14 दिसंबर को सात फेरे लेंगे। सेलिब्रेशन का दौर 11 से शुरू हो गया है। 13 दिसंबर को हल्दी और संगीत सेरेमनी का कार्यक्रम होगा। हयात में दोनों परिवार और दोस्तों के बीच शादी के बंधन में बंधेंगे। बता दें कि अंकिता विक्की जैन से लंबे वक्त से डेट कर रही है। दोनों का रिश्ता बेहद मजबूत हैं।

और पढ़ें:

AKSHARA SINGH और KHESARI LAL YADAV ने 'पानी-पानी' गाने में लगाया भोजपुरी तड़का, BADSHAH का रैप हुआ वायरल

Ankita Lokhande की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू, अंकिता और विक्की जैन ने लगाई एक-दूजे के नाम की मेहंदी

हाथों में मेहंदी लगा KATRINA KAIF ने लगाए ठुमके, VICKY KAUSHAL भी दुल्हनिया संग दिखे मस्ती के मूड में

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू