Anu Malik को याद आए संघर्ष के दिन, The Kapil Sharma Show में बताया क्यों खास था वो पावभाजी वाला

Published : Dec 12, 2021, 11:38 AM IST
Anu Malik को याद आए संघर्ष के दिन, The Kapil Sharma Show में बताया क्यों खास था वो पावभाजी वाला

सार

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो द कपिल शर्मा शो इन दिनों दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन कर रहा है। बीते शनिवार शो में कई जानेमाने सिंगर्स शामिल हुए। इस एपिसोड में अनु मलिक, साधना सरगम  और अमित कुमार जैसे सिंगर्स ने शिरकत की और अपने गानों से महफिल सजाई।

मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) इन दिनों दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन कर रहा है। हर शनिवार-रविवार प्रसारित होने वाले शो में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी से कोई न कोई सेलिब्रिटी शामिल होत ही है। बीते शनिवार शो में कई जानेमाने सिंगर्स शामिल हुए। इस एपिसोड में अनु मलिक (Anu Malik), साधना सरगम (Sadhana Sargam) और अमित कुमार (Amit Kaumar) जैसे सिंगर्स ने शिरकत की और अपने गानों से महफिल सजाई। सिंगर्स के पहुंचने पर कपिल ने अपने अंदर के सिंगर को बाहर निकालकर इनके साथ मिलकर कई गाने गाए। शो के दौरान सिंगर्स से कपिल ने कई मजाकिया सवाल भी पूछे। इसी बीच उन्होंने अनु मलिक के करियर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा दर्शकों के साथ शेयर किया। 


अनु मलिक को याद पुराने दिन
अनु मलिक ने शो में अपने संघर्ष के दिनों का एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि स्ट्रगल के दिनों में उनका एक पावभाजी वाले के यहां आना जाना था। वो उसके यहां इसलिए जाते थे क्योंकि वो पावभाजी वाला ऐसी जगह अपना स्टॉल लगाता था जहां अक्सर म्यूजिक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स आया करते थे। उन्होंने पावभाजी वाले से सेटिंग की थी कि अगर कोई प्रोड्यूसर आता है तो उन्हें इशारा करके औरइस तरह वे म्यूजिक डायरेक्टर से मुलाकात करते थे।  मुझे एक प्रोड्यूसर से बात करने का मौका मिला। इसके बाद मुझे काम भी मिला। 


शेयर किया एक और किस्सा
कपिल शर्मा ने एक और किस्से शेयर किया जिसमें कुमार सानू ने अनु को उनके गाने में आवाज देने पर शिकायत की थी। कपिल ने एक पुराना वीडियो दिखाया जिसमें सानू बोलते हैं कि अनु मलिक को गाने की बहुत खुजली रहती है लेकिन उन्हें हम बहुत प्यार करते हैं। इसका जवाब देते हुए मलिक ने कहा कि सानू के जिस गाने के बीच अनु ने आवाज दी थी वो आवाज सानू ठीक से निकाल नहीं पा रहे थे। 


- शो में अमित कुमार ने अपने पिता किशोर कुमार को याद किया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने के कुछ गाने भी इस मौके पर सुनाए, जिन्हें सुनकर दर्शक काफी खुश हो गए। वैसे, आपको बता दें कि शो में अनु मलिक तो कई बार आ चुके हैं लेकिन साधना सरगम और अमित कुमार पहली बार ही आए थे। 

 

ये भी पढ़ें -
Siddharth Shukla Birthday: लव-हेट और रिलेशनशिप से भरी रही लाइफ, जिंदगी में इन 3 को मानते थे सबकुछ

Rajinikanth Birthday: आखिर क्यों Aishwarya Rai संग रोमांस करते वक्त फूल गए थे सुपरस्टार के हाथ-पांव

आखिर क्यों Priyanka Chopra के पति Nick Jonas को लगता है वो अच्छे हसबैंड नहीं, बताया किस बात का है डर

इतने दिनों बाद घर लौटा बेटा तो Malaika Arora ने दौड़कर लगाया गले,  Ex पति भी थे साथ, ये भी हुए स्पॉट

खुले बाल और फूलों के गहने पहन Katrina Kaif ने लगाई Vicky Kaushal को हल्दी, बेहद खुश दिखा कपल

बढ़ा वजन, आंखों के नीचे काले धब्बे, 30 साल बाद ऐसी दिखने लगी 'जुम्मा चुम्मा' गर्ल Kimi Katkar

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप
तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS