Bigg Boss 15: ये भी नहीं बचा पाए Salman Khan के शो की डूबती नैया, इसलिए मेकर्स ने लिया फिनाले का फैसला

Published : Dec 12, 2021, 04:01 PM IST
Bigg Boss 15: ये भी नहीं बचा पाए Salman Khan के शो की डूबती नैया, इसलिए मेकर्स ने लिया फिनाले का फैसला

सार

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 15 दर्शकों को अट्रैक्ट करने में सफल नहीं हो पा रहा है। ताजा जानकारी की मानें तो शो जनवरी में बंद होने वाला है। इसका फिनाले 22-23 जनवरी को हो सकता है।

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को नीचा दिखाने और पंगा लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बावजूद इसके शो दर्शकों को अट्रैक्ट करने में सफल नहीं हो पा रहा है। शो की टीआरपी रैकिंग भी खास नहीं है। मेकर्स की लाख कोशिशों के बावजूद इस गेम शो की टीआरपी बढ़ने का नाम नहीं ले रही है। शो की की शुरुआत धमाकेदार हुई थी, जहां ने कई दिलचस्प कंटेस्टेंट्स को शो में जगह दी थी। मगर एक के बाद एक खराब टास्क और कंटेस्टेंस्ट को बेवजह एलिमिनेट करने के कारण दर्शकों ने इसे नकार दिया। और यही वजह है कि शो की टीआरपी दिन-ब-दिन गिरती चली गई। रिपोर्ट्स की मानें तो अब मेकर्स शो को जल्द ही बंद करने तैयारी कर रहे हैं।


इस दिन हो सकता है फिनाले
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शो को एक्सटेंड कर फरवरी महीने तक खींचा जाएगा। लेकिन अब आ रही ताजा जानकारी की मानें तो सलमान खान का ये शो जनवरी में बंद होने वाला है। द खबरी ने ट्वीट कर बताया कि शो का फिनाले कब हो सकता है। उसकी मानें तो बिग बॉस 15 के फिनाले की तारीख 22-23 जनवरी रखी गई है। अगर मेकर्स इस गेम शो को एक्सटेंड नहीं करते हैं तो जनवरी महीने में ही फिनाले होगा। 


शो में इन धुरंधरों की एंट्री
बता दें कि मेकर्स ने शो की डूबती नैया को बचाने के लिए हाल ही में घर के अंदर कुछ धुरंधरों को भी एंट्री दी। इसमें राखी सावंत, अभिजीत बिचुकले, देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई शामिल है। लेकिन ये भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। फिर मेकर्स ने एक और रिस्क उठाया और राखी सावंत के पति रितेश को भी घर में एंट्री दी। इनको मेकर्स ने वीआईपी का दर्जा देकर घर में बुलाया, जिसके बाद शो में वीआईपी और नॉनवीआई के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला। इसके साथ ही अब टिकट टू फिनाले टास्क रखा है, जिसमें सबसे पहले जीतकर राखी सावंत ने फिनाले में कदम रख दिया है। 


- शनिवार के वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में भी बहुत कुछ देखने को मिला। आपको बता दें कि शनिवार का शो फराह (Farah Khan) ने होस्ट किया था। इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट्स को टास्ट दिया और उनके साथ गेम खेला। एपिसोड में ऐसे कुछ हुआ कि  रश्मि देसाई और देवोलीना की दोस्ती टूट गई। बता दें कि दोनों के बीच बिग बॉस के घर में शुरू हुई दोस्ती बिग बॉस के घर में ही खत्म हो गई है। 

 

ये भी पढ़ें -
हाथों में मेहंदी लगा Katrina Kaif ने लगाए ठुमके, Vicky Kaushal भी दुल्हनिया संग दिखे मस्ती के मूड में

बेल्ट से पीटता था, खराब की आंख.. Rakhi Sawant के पति की पत्नी ने खोल कर रख दी सारी करतूत, किए खुलासे

Siddharth Shukla Birthday: लव-हेट और रिलेशनशिप से भरी रही लाइफ, जिंदगी में इन 3 को मानते थे सबकुछ

Rajinikanth Birthday: आखिर क्यों Aishwarya Rai संग रोमांस करते वक्त फूल गए थे सुपरस्टार के हाथ-पांव

आखिर क्यों Priyanka Chopra के पति Nick Jonas को लगता है वो अच्छे हसबैंड नहीं, बताया किस बात का है डर

इतने दिनों बाद घर लौटा बेटा तो Malaika Arora ने दौड़कर लगाया गले,  Ex पति भी थे साथ, ये भी हुए स्पॉट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू