Bigg Boss 15: Salman Khan को एनटीआर और रामचरण ने सिखाया डांस, Alia Bhatt ने सेट पर मनाया भाईजान का जन्मदिन

Published : Dec 26, 2021, 06:30 AM IST
Bigg Boss 15: Salman Khan को एनटीआर और रामचरण ने सिखाया डांस, Alia Bhatt ने सेट पर मनाया भाईजान का जन्मदिन

सार

सलमान खान ने  करण कुंद्रा की क्लास ये कहते हुए लगाया कि आपको इस टास्क में क्या दिक्कत थी। क्या आप तेजस्वी प्रकाश को फिनाले में जाने नहीं देना चाहते थे। जिस पर करण ने कहा कि मेरा विरोध सिर्फ इतना था कि वो राखी सावंत संचालक की भूमिका में अनफेयर थी।

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) फिनाले में महज दो हफ्ते बचे हैं। सलमान खान (Salman Khan) ने 'वीकेंड के वार' में घरवालों को ये याद दिलाते हुए कहा कि सुस्ती हटाकर गेम पर ध्यान दो अगर जीतना है तो। वहीं उन्होंने राखी सावंत की तारीफ करते हुए कहा कि बस यहीं एक कंटेस्टेंट हैं जो शुरू से लेकर अब तक अपना काम कर रही हैं। वो अगर अकेली भी रहती हैं तो गेम खेलती हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड के भाईजान ने घरवालों को इस हफ्ते टिकट टू फिनाले टास्क को रद्द कराने को लेकर फटकारा। करण कुंद्रा की क्लास ये कहते हुए लगाया कि आपको इस टास्क में क्या दिक्कत थी। क्या आप तेजस्वी प्रकाश को फिनाले में जाने नहीं देना चाहते थे। जिस पर करण ने कहा कि मेरा विरोध सिर्फ इतना था कि वो राखी सावंत संचालक की भूमिका में अनफेयर थी।

सलमान खान ने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को भी फटकारा।उन्होंने कहा कि आपने कई बार फिजिकल होने का विरोध किया। लेकिन आपने खुद वहीं काम किया। आपने राखी सावंत को जिस तरह धक्का मारा वो गलत था। जिसपर अदाकार ने अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने कहा कि मैंने जो किया वो गलत था। इसके साथ ही सलमान खान ने तेजस्वी प्रकाश को भी बताया कि आप गेम खेलने आई हैं और उसपर फोकस करें। उन्होंने बताया कि अगर ऐसा ही रहा तो आपदोनों का रिलेशनशिप टूट भी जाएगा। 

आरआरआर की टीम बिग बॉस के सेट पर पहुंची

 शनिवार को प्रसारित हुए एपिसोड में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देखने को मिला। वीकेंड का वार एपिसोड के शुरुआत में आरआरआर (RRR) की टीम सेट पर पहुंची। इस दौरान मंच पर आलिया भट्ट, एनटीआर राम चरण और डायरेक्टर एसएस राजमौली शो के होस्ट हो सलमान खान के साथ खूब मस्ती करते नजर आए। इतना ही नहीं इस दौरान सभी ने मिलकर सलमान खान का जन्मदिन भी मनाया।

एनटीआर और रामचरण ने सलमान को सिखाया डांस

शो में पहुंचे अभिनेता एनटीआर और रामचरण से मिलते ही सलमान खान ने उनकी आने वाली फिल्म आरआरआर के एक गाने की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस गाने में दोनों ही अभिनेता काफी बेहतरीन तरीके से डांस कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब मैं बड़ा हो जाउंगा तो एक दिन एनटीआर और रामचरण की तरह डांस करके दिखाऊंगा।

सेट पर सलमान खान का मनाया गया जन्मदिन

सलमान की यह बात सुन एनटीआर उनसे कहते हैं कि एक दिन का इंतजार क्यों करें आज ही आपको यह स्टेप सिखा देते हैं। इसके बाद दोनों अभिनेता सलमान खान को अपनी फिल्म के गाने नाचो नाचो का हुक स्टेप सिखाते नजर आए। हालांकि, इस दौरान स्टेप सीखने में सलमान खान के पसीने छूट गए। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और डांस करके दिखा दिया। सेट पर आलिया भट्ट और घरवालों ने सलमान खान का जन्मदिन मनाया। बता दें कि 27 दिसंबर को एक्टर का जन्मदिन हैं।

और पढ़ें:

Katrina kaif और Vicky Kaushal ने बेहद रोमांटिक अंदाज में मनाया Christmas, एक दूसरे की आगोश में लिपटे आए नजर

CHRISTMAS के जश्न में डूबीं ERICA FERNANDES-KRYSTLE DSOUZA, जेनिफर विंगेट का क्रिसमस लुक देख दीवाने हुए फैंस

करीना कपूर फैमिली के साथ Christmas मनाने पहुंचीं अमृता के घर, बेटे अरहान के साथ ग्लैमरस अंदाज में दिखीं मलाइका

आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद पहली बार Suhana Khan आईं नजर, दोस्तों संग किया नाइट आउट, वायरल हो रही तस्वीरें

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की