
मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah chashmah) में सोनू (Sonu) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में निधि भानुशाली की मिस्ट्री ब्वॉय के साथ कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग अंदाजा लगाने लगे थे कि हो ना हो ये निधि का ब्वॉयफ्रेंड ही होगा। निधि भानुशाली ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस मिस्ट्री ब्वॉय को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
इंटरव्यू के दौरान निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने बताया कि कुछ दिनों पहले ऋषि अरोड़ा (Rishi Arora) नाम के लड़के के साथ उनकी जो फोटो सामने आई थी वो सिर्फ उनका दोस्त है। वो मेरा वर्क पार्टनर है। वो कई मायनों में मेरे पार्टनर है। निधि भानुशाली ने कहा- मैं उसे डेट नहीं कर रही हूं। क्या एक लड़का और लड़की दोस्त नहीं हो सकते? निधि ने आगे बताया कि डेटिंग करना ही सब कुछ नहीं होता है। मैं ऋषि के साथ खुद को सहज महसूस करती हूं। मैं उनके साथ अपनी पूरी लाइफ शेयर कर सकती हूं। इसके लिए जरूरी तो नहीं कि मुझे किसी शख्स पर ब्वॉयफ्रेंड का लेबल चिपकाना पड़े। निधि की बातों से साफ है कि वो ऋषि को भले ही डेट नहीं कर रहीं लेकिन उनकी जिंदगी में ऋषि की बहुत अहमियत है।
निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने ऋषि अरोड़ा के साथ अपनी लेटेस्ट रोड ट्रिप को लेकर बात करते हुए बताया कि दोनों ने साथ में महाराष्ट्र, लद्दाख और फिर जम्मू और कश्मीर के आस-पास के कई इलाके घूमे हैं। उन्होंने बताया कि इस ट्रिप के दौरान दोनों कई बार टेंट में भी रहे। बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम निधि भानुशाली को ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के मेकर्स ने अप्रोच किया था। लेकिन रोड ट्रिप के चलते निधि इस शो का हिस्सा नहीं बन पाई थीं।
अब तक ये एक्ट्रेस शो में बन चुकीं सोनू :
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत में आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू का किरदार झील मेहता ने निभाया था। झील 9 साल की उम्र से ही शो से जुड़ी थीं और 14 साल की उम्र तक शो का हिस्सा रहीं। उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए शो छोड़ दिया था। झील के बाद निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने सोनू का किरदार निभाया था। निधि ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था। निधि ने भी 2019 में अपनी हायर स्टडीज के चलते शो छोड़ दिया। बाद में उनकी जगह पलक सिधवानी ने ले ली थी।
ये भी पढ़ें-
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah:बबीताजी के बाद अब माधवी भाभी की बेटी 'सोनू' ने खरीदा नया घर, शेयर कीं PHOTOS
Rohman Shawl से पहले इन 10 से इश्क फरमा चुकी है Sushmita Sen, किसी के साथ भी नहीं टिक पाया रिश्ता
आज आलीशान बंगले में रहने वाले Anil Kapoor कभी रहते थे गैराज में, इनकी छोड़ी फिल्मों से ऐसे बने स्टार
Round Up 2021 : Nakuul Mehta से TV की किन्नर बहू तक, इन 10 स्टार्स ने इस साल किया धमाकेदार कमबैक
Don 2 @ 10: जब Shahrukh Khan की बढ़ी थी Priyanka Chopra से नजदीकियां, फिर पत्नी ने उठाया था ऐसा कदम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।