- Home
- Entertianment
- TV
- Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah:बबीताजी के बाद अब माधवी भाभी की बेटी 'सोनू' ने खरीदा नया घर, शेयर कीं PHOTOS
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah:बबीताजी के बाद अब माधवी भाभी की बेटी 'सोनू' ने खरीदा नया घर, शेयर कीं PHOTOS
मुंबई। सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) के कलाकारों के लिए इस बार की दिवाली कुछ ज्यादा ही खास रही है। शो में बबीता जी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने इस दिवाली पर जहां मुंबई में एक नया घर खरीदा तो वहीं जेठालाल (Jethalal) यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने अपने लिए एक नई कार खरीदी। इसी बीच अब खबर है कि शो में माधवी भाभी और आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) ने भी अपने लिए एक नया घर खरीदा है। इस खूबसूरत घर की फोटो पलक ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
| Published : Nov 10 2021, 08:46 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
पलक सिंधवानी ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट पर अपने नए घर की झलक दिखाई है। एक फोटो में पलक अपने लिविंग रूम में बैठी नजर आ रही हैं, जिस पर सफेद पेंट पुता है। इसके अलावा यहां ग्रे काउच, बेज कार्पेट, एक लैंप पोस्ट और गोल्ड ट्विन टेबल स्टैंड रखा दिख रहा है। बता दें कि पलक ने अपनी दिवाली इसी नए घर में सेलिब्रेट की है।
इस फोटो को शेयर करते हुए पलक ने लिखा- जैसे कहावत है कि अपने घर जैसी कोई जगह नहीं होती है। खैर, हाल ही में मैं अपने नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई हूं और अब मैं अपने लिविंग रूम के लिए एक सेंटर टेबल खोज रही थी और फिर विवान मुझे बचाने के लिए आ गए।
इससे पहले एक इंटरव्यू में पलक ने तारक मेहता में अपने कैरेक्टर ‘सोनू’ के बारे में बात करते हुए कहा था- मेरे कैरेक्टर में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ। पहले भी सोनू अपने पेरेंट्स के नजदीक थी और अब भी उसी तरह है। हालांकि, मुझे लगता है कि कैरेक्टर वक्त के साथ मैच्योर हो रहा है।
पलक ने आगे बताया कि मैं जब नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो रही थी तो कुछ बच्चे थे जिन्हें पता चला कि मैं उनकी नई पड़ोसी बनूंगी। मेरा उस बिल्डिंग में दूसरा दिन था और मैं शूटिंग पर जाने के लिए घर से बाहर निकली। जैसे ही मैं लिफ्ट से बाहर निकली, तभी वहां ढेर सारे बच्चे अपनी 'सोनू' की एक झलक पाने के लिए खड़े थे। ये पल वाकई बहुत सुंदर था।
पलक के मुताबिक, ऐसी ही एक घटना तब हुई थी जब मैं ओबेरॉय मॉल गई थी। हालांकि, मैंने मास्क पहन रखा था तो मुझे लगा कि कोई नहीं पहचानेगा, क्योंकि वो सुबह का वक्त था और मॉल में ज्यादा भीड़भाड़ नहीं थी। हालांकि, कुछ लोगों ने मुझे पहचान लिया तो मैंने पूछा कैसे पहचाना। इस पर वो बोले कि मेरी चाल से उन्होंने मुझे जज कर लिया, क्योंकि वो मेरा व्लॉग देखते हैं।
बता दें कि 23 साल की पलक सिंधवानी को एक्ट्रेस बनने का शौक बचपन से ही था जिसके चलते उन्होंने 15 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अलावा पलक रोनित रॉय और टिस्का चोपड़ा स्टारर वेब सीरीज ‘होस्टेज’ में भी नजर आ चुकी हैं। इस वेब सीरीज में पलक की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था।
पलक सिधवानी के पिता प्रोफेशनल बैंकर हैं, जबकि उनकी मम्मी स्कूल टीचर हैं। पलक के बड़े भाई का नाम हर्षित सिधवानी है। पलक के भाई हर्षित पेशे से मॉडल हैं और वो भी एक्टिंग में काफी रुचि रखते हैं। पलक सिधवानी एक और वेब सीरिज ‘माय सुपर हीरो’ में भी काम कर चुकी हैं। पलक ने साल 2017 में ‘द बार’ नामक एक शॉट फिल्म में भी काम किया था।
ये भी पढ़ें -
बिना मेकअप इस हालत में दिखी Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma की दयाबेन, पहचानना भी हुआ मुश्किल
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: इस महल में पूरी होगी शादी की रस्में, 6 दिन चलेंगे वेडिंग फंक्शन
Poonam Pandey Controversies : बाथरूम वीडियो लीक करने से न्यूड होने तक, ये हैं पूनम से जुड़े 8 विवाद