Bigg Boss 15: Salman Khan ने राखी सावंत के पति रितेश की लगाई जमकर क्लास, धमकी दे कही ये बात

Published : Dec 18, 2021, 05:00 PM IST
Bigg Boss 15: Salman Khan ने राखी सावंत के पति रितेश की लगाई जमकर क्लास, धमकी दे कही ये बात

सार

मेकर्स ने आज के एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जिसमें सलमान खान रितेश को डांट लगाते दिख रहे हैं।इतना ही नहीं वो राखी से कहते हैं कि तुम क्यों बर्दाश्त करती हो, तो वो बोलती हैं कि मैं डरती हूं कि कहीं ये मुझे छोड़कर चला ना जाए।

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के फिनाले में अब बहुत कम दिन बचे हैं। ऐसे में अब हर कंटेस्टेंट्स अपनी तरह का गेम खेलने में लग गया है। जिसकी वजह से पूरे घर में तनाव का माहौल बन गया है। यहां तक की राखी सावंत (Rakhi Sawan) के पति रितेश (Ritesh) भी झगड़ा करने पर उतर आए हैं। इनके निशाने पर राजीव, रश्मि के अलावा खुद की पत्नी राखी सावंत हैं। राखी सावंत पर वो कई बार चिल्लाते हुए दिखाई दिए। जब भी अदाकारा उनके पास जाने की कोशिश करती हैं वो उनसे दूर भागते हैं। 'वीकेंड के वार' में सलमान खान (Salman Khan) अभिजीत बिचुकले के साथ-साथ रितेश की भी क्लास लगाते नजर आएंगे।

राखी सावंत की वजह से दुनिया रितेश को जानती है

मेकर्स ने आज के एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जिसमें सलमान खान रितेश को डांट लगाते दिख रहे हैं। वो कहते हैं,  'रितेश बड़े बड़े लोग अपनी पत्नियों से ऐसे बात नहीं करते जैसे कि आप कर रहे हो। तमीज है? आप हैं कौन? आप इस शो में किसकी वजह से आए हैं। राखी की वजह से।आपको जानता कौन था। पूरा हिंदुस्तान आपको राखी की वजह से जानता है। अगर आपने राखी से ऐसी बदतमीजी से बात की तो आपके लिए अच्छा नहीं होगा।'

राखी को सलमान ने दी नसीहत 

इतना ही नहीं वो राखी से कहते हैं कि तुम क्यों बर्दाश्त करती हो, तो वो बोलती हैं कि मैं डरती हूं कि कहीं ये मुझे छोड़कर चला ना जाए। जिसपर सलमान कहते हैं कि अगर जाता है तो जाने दो। ये सब बिल्कुल नहीं सहना है। इसके बाद सलमान खान अभिजीत बिचकुले की भी क्लास लगाएंगे। सलमान पप्पी वाले मुद्दे पर घरवालों की राय जानते हैं इसके बाद बिचकुले को कहते हैं कि मेरे सामने तमीज से बैठो। शनिवार का एपिसोड देखना दिलचस्प होगा।

और पढ़ें:

VICKY KAUSHAL शादी के 10 दिन बाद लौटे शूटिंग पर, फैंस ने पूछा- खा लिए हलवा..कैटरीना भाभी किधर हैं

Ranveer Singh अपने मैनेजर की शादी में पहुंचे गोवा, दूल्हे के सामने दुल्हन को किया Kiss , देखें तस्वीरें

सुकेश चंद्रशेखर का बॉलीवुड कनेक्शन, तिहाड़ में ठग से मिलीं कई एक्ट्रेस, जेल स्टाफ को देता था हर महीने 1 करोड़

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू