Bigg Boss 15: Shamita Shetty घरवालों के सामने Oops मोमेंट का शिकार हुईं, राखी और देवोलीना में हुआ संग्राम

टास्क के दौरान जब देवोलीना अभिजीत को टॉर्चर कर रही थी तब राखी सावंत ने कहा कि तुम मतलबी हो। जब जरूरत पड़ती है उसका इस्तेमाल करती हैं और जब कोई काम नहीं होता है तो उसे गंदी- गंदी गालियां देती हो। हजार चुड़ैल पैदा हुए होंगे तो तुम पैदा हुई होगी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 7:00 PM IST / Updated: Dec 31 2021, 12:38 AM IST

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का फिनाले करीब आ रहा है और इसके साथ घरवालों को लगातार कई टास्क करने पड़ रहे हैं। इस हफ्ते घरवालों को नॉमिनेशन से बचने के लिए बिग बॉस ने टास्क दिया। टास्क के दौरान राखी सावंत-देवोलीना के बीच खूब झगड़े हुए। इसके साथ ही देवोलीना प्रतीक सहजपाल से भी उलझती नजर आईं। 

टास्क के दौरान जब देवोलीना अभिजीत को टॉर्चर कर रही थी तब राखी सावंत ने कहा कि तुम मतलबी हो। जब जरूरत पड़ती है उसका इस्तेमाल करती हैं और जब कोई काम नहीं होता है तो उसे गंदी- गंदी गालियां देती हो। हजार चुड़ैल पैदा हुए होंगे तो तुम पैदा हुई होगी। इसका पलटवार देवोलीना भी करती हैं। दोनों के बीच भयंकर लड़ाई होती है। कल तक जो दोस्त थे वो आज दुश्मन बनते दिखाई दिये। इसी टास्क में प्रतीक और देवोलीना के बीच भी झगड़े हुए। प्रतीक ने जब गेम खेल रहे कंटेस्टेंट को कम परेशान करने को कहा तो देवोलीना भड़क गई। दोनों के बीच भी तूतू मैमै हुआ।

शमिता, देवोलीना और प्रतीक हुए नॉमिनेट

गेम खत्म होने पर बिग बी ने एक और ट्विस्ट डाला। जो सदस्य इस टास्क में विजयी होते हुए नॉमिनेशन से बाहर हुए उनसे दूसरे तीन सदस्यों को नॉमिनेट कराया गया। दरअसल इस टास्क को कंप्लीट करके रश्मि देसाई, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश सेफ हो गए। बिग बॉस ने इन्हें घर के बचे तीन सदस्य को नॉमिनेट करने को कहा गया। जिसपर तेजस्वी ने शमिता को, करण ने प्रतीक को और रश्मि ने देवोलीना को नॉमिनेट किया।

शमिता रैंप वॉक के दौरान हुई शिकार

गुरुवार को प्रसारित एपिसोड में बिग बॉस ने एक ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए घर के महिला सदस्यों को टास्क दिया। इस दौरान रैप वॉक करते-करते शमिता शेट्टी (Shamita Shetty)ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई। हालांकि शमिता ने अपनी सूझबूझ से स्थिति को संभालते हुए कहा कि ये तो गिरने के लिए बनाया गया है। जिस पर घरवाले खूब हंसते हैं। बिग बॉस का आनेवाला एपिसोड और भी धमाकेदारा होने वाला है। 

और पढ़ें:

SALMAN KHAN एक बार सूरज पंचोली को देंगे सहारा, जैकलीन फर्नांडिस का 'HERO' बनाएंगे भाईजान

मालदीव में Disha Patani ने बिकिनी में बिखेरा हुस्न का जलवा, Tiger Shroff की बढ़ी बेचैनी

रात के अंधेरे में PALAK TIWARI ने पहनी चमकीली सेक्सी ड्रेस, श्वेता तिवारी की बेटी पर ठहर गई सबकी निगाहें

Deepika Padukon को रणवीर सिंह से है कई कंप्लेन, एक शिकायत पर तो Ranveer देते हैं मजेदार

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश