हाल ही में तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी को 'आंटी' बुलाया था। पहले से तेजस्वी और शमिता में बनती नहीं थी। आंटी शब्द सुनकर तो शमिता गुस्से से लाल हो उठी। दोनों के बीच जमकर झगड़े हुए।
मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अब अपने अंतिम दौर में हैं। 30 जनवरी शो का फिनाले हैं। शो की जर्नी की बात करें तो घर के अंदर टास्क के दौरान लड़ाई-झगड़ा आम बात थी। कई बार कंटेस्टेंट्स लड़ाई के दौरान सभी हदें पार देते हैं और एक-दूसरे पर पर्सनल कमेंट करने लगते हैं। जिसकी वजह से दोस्त दुश्मन बन गए। शो में दो नाम ऐसे हैं जो कभी दोस्त नहीं पाए। इतना ही नहीं घर से बाहर निकलने पर दोनों एक दूसरी की शक्ल भी देखना नहीं चाहते हैं। वो नाम हैं शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और तेजस्वी प्रकाश का (Tejasswi Prakash) का।
गुरुवार को प्रसारित एपिसोड में शमिता शेट्टी तेजस्वी के लिए कहती दिखाई दे रही हैं कि मुझे इससे बात करने का मन नहीं करता है। जिस पर निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल कहते हैं कि मत करो फिर। जब मन नहीं मिलता तो बात करने की क्या जरूरत। फिर निशांत भट्ट कहते हैं कि तुम्हें कौन सा शो के बाहर उसे देखना है। जिस पर शमिता कहती हैं कि मैं शो के बाहर इसकी शक्ल तक नहीं देखूंगी। इसके साथ ही करण कुंद्रा को भी लेकर यहीं बात बोलती हैं। तब प्रतीक कहते हैं कि मेरी शक्ल तो देखना पड़ेगा।
तेजस्वी ने शमिता को आंटी बुलाया
बता दें कि हाल ही में तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी को 'आंटी' बुलाया था। पहले से तेजस्वी और शमिता में बनती नहीं थी। आंटी शब्द सुनकर तो शमिता गुस्से से लाल हो उठी। दोनों के बीच जमकर झगड़े हुए।
राखी सावंत को मिला कम वोट
इधर बिग बॉस हाउस में आए दर्शकों ने जहां टास्क के अनुसार वोटिंग की। लाइव वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट निशांत भट्ट को मिला। वहीं दूसरे नंबर पर करण कुंद्रा हुए। तीसरे नंबर पर तेजस्वी, चौथे पर प्रतीक सहजपाल और पांचवे नंबर पर रश्मि देसाई को घर के अंदर बारी-बारी से आए दर्शकों ने पहुंचाया। वहीं शमिता शेट्टी सातवें नंबर पर रही हैं। जबकि कम वोट मिलने की वजह से राखी सावंत को घर से बाहर जाना पड़ा। वो फिनाले में नहीं पहुंच पाईं।
और पढ़ें:
MOUNI ROY WEDDING: मौनी रॉय बनी बंगाली दुल्हन, चुनरी पर लिखा था खास मैसेज, देखें तस्वीरें
NAWAZUDDIN SIDDIQUI ने मुंबई में खरीदा नया घर, बंगले को महल जैसा लुक देने में लगा इतना लंबा वक्त