- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Mouni Roy Wedding: मौनी रॉय बनीं बंगाली दुल्हन, चुनरी पर लिखा था खास मैसेज, देखें तस्वीरें
Mouni Roy Wedding: मौनी रॉय बनीं बंगाली दुल्हन, चुनरी पर लिखा था खास मैसेज, देखें तस्वीरें
मुंबई. टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली मौनी रॉय (Mouni Roy) अब नई जर्नी के लिए निकल पड़ी है। 27 जनवरी को अदाकारा सिंगल के स्टेट्स से बाहर निकल गई हैं। उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज नंबियार के साथ दो बार शादी की। पहली बार उन्होंने मलयाली परंपरा से शादी की। इसके बाद उन्होंने बंगाली रीति रिवाज से शाम में शादी की। शादी में पहुंचे गेस्ट को भी अलग-अलग कल्चर के हिसाब से तैयार होना पड़ा। आइए नीचे देखते हैं बंगाली शादी में मौनी रॉय और सूरज नंबियार का खूबसूरत लुक...
- FB
- TW
- Linkdin
)
मौनी रॉय ने गोवा में परिवारवालों के अलावा अपने करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। उन्होंने साउथ इंडियन स्टाइल और बंगाली परंपरा के अनुसार खुद को ड्रेसअप किया और सूरज नंबियार के साथ सात फेरे लिए। (संभार:meet_bros_manmeet इंस्टाग्राम)
बंगाली विधि-विधान से हुई शादी की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ चुके हैं। लाल लहंगे में दुल्हन बनी मौनी रॉय बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है।
मौनी रॉय के दुपट्टे पर एक खास मैसेज लिखा था। उनके लाल दुपट्टे पर आयुष्मती भव: लिखा हुआ था। जिसका मतलब दीर्घायु होना होता है।
मौनी रॉय ने बंगाली कल्चर को पूरी तरह फॉलो किया। आंखों को पान के पत्ते से ढकर मंडप तक पहुंची और फिर सूरज नंबियार का चेहरा देखा।
मीत ब्रदर्स के मनमीत को मौनी रॉय अपना बड़ा भाई मानती हैं। उन्होंने अदाकारा की शादी में बड़े भाई की भूमिका निभाई और हर रस्म को निभाया।
बंगाली दुल्हन बनी मौनी रॉय दोस्तों के साथ खूब मस्ती कीं। उन्होंने पोज देकर तस्वीरें भी क्लिक कराईं। एक्ट्रेस की खुशी में उनके दोस्त दिल खोलकर मस्ती करते दिखाई दिए।
मौनी और सूरज की मुलाकात दुबई में हुई थी। दोनों एक दूसरे से अजनबी थे।नाइट क्लब में दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे दोनों प्यार के एहसास में डूब गए।
और पढ़ें:
NAWAZUDDIN SIDDIQUI ने मुंबई में खरीदा नया घर, बंगले को महल जैसा लुक देने में लगा इतना लंबा वक्त
Bigg Boss 15 के विनर का नाम हो गया लीक, इस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा जीत का ताज!