Bigg Boss 15: Shamita Shetty ने प्रतीक सहजपाल को Kiss कर सबको किया हैरान, तेजस्वी के आंखों में आया आंसू

Published : Jan 28, 2022, 11:52 PM IST
Bigg Boss 15: Shamita Shetty ने प्रतीक सहजपाल को Kiss कर सबको किया हैरान, तेजस्वी के आंखों में आया आंसू

सार

 सबसे पहले टॉप 6 में बचे कंटेस्टेंट की बिग बॉस की अब तक की जर्नी दिखाई दी। जिसे देखकर सब इमोशनल हो गए। बिग बॉस की जर्नी को ये सभी कंटेस्टेंट घर के बाहर मिस करने वाले हैं। तेजस्वी प्रकाश तो अपनी जर्नी को देखकर रो ही पड़ीं।

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के फिनाले के एक दिन पहले यानी शुक्रवार को घरवालों ने अपने अंदर छिपे हुनर को दिखाया। इन्हें जज करने के लिए भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) पहुंचे। इनके अलावा सिद्धार्थ डे पहुंचे जो बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुके हैं। सिद्धार्थ घर के अंदर पहुंचकर टॉप-6 कंटेस्टेंट से बातचीत की। इसके बाद शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), रश्मि देसाई (Rashmi desai), करण कुंद्रा (karan kundrra), प्रतीक सहजपाल (Prateek Sahajpal), निशांत भट्ट (Nishant bhatt) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi prakash) ने डांस करके लोगों का मन मोहा।

सबसे पहले टॉप 6 में बचे कंटेस्टेंट की बिग बॉस की अब तक की जर्नी दिखाई दी। जिसे देखकर सब इमोशनल हो गए। बिग बॉस की जर्नी को ये सभी कंटेस्टेंट घर के बाहर मिस करने वाले हैं। तेजस्वी प्रकाश तो अपनी जर्नी को देखकर रो ही पड़ीं। उन्होंने कहा कि वो घर के बाहर इसे मिस करेंगी। 

शमिता शेट्टी के डांस देख हर्ष हुए दीवाने

शमिता शेट्टी के डांस परफॉर्मेंस के बाद सिद्धार्थ डे ने उनसे सवाल किया कि आपके अनुसार घर में ऐसे दो सदस्यों के नाम बताइए जिसमें से एक ने अभी तक चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है वो खुलकर सामने नहीं आया और एक पूरी तरह सामाने आकर गेम खेला है। जिस पर शमिता ने तेजस्वी प्रकाश का नाम लेते हुए कहा कि ये अभी तक खुद को पर्दे के पीछे छिपाकर रखी हुई हैं। इनसे मेरी कभी नहीं बनी। मैं अभी तक इन्हें पूरी तरह नहीं जान पाई। गेम के अनुसार शमिता ने उन्हें कड़वा शर्बत पिलाया।

तेजस्वी प्रकाश को शमिता ने पिलाया कड़वा शर्बत

इसके बाद शमिता ने कहा कि मेरे अनुसार प्रतीक सहजपाल हैं जो पूरी तरह खुलकर गेम खेलें। उन्होंने कुछ भी नहीं छिपाया। दिल खोलकर गेम खेलते दिखें। इसके बाद उन्होंने उनके गाल पर किस किया। जिसे देखकर सिद्धार्थ हैरान थे, क्योंकि उन्हें शमिता का किस चाहिए था। 

भारती ने की खूब मस्ती

घर में भारती जज जरूर बनी थी लेकिन वो कमेडी करती दिखाई दी। हर्ष लिंबाचिया शमिता के डांस देखकर बेहद खुश दिखें। वो कुर्सी पर खड़े होकर ताली बजाई। जिसके बाद भारती ने कहा कि घर चलो खड़े होने लायक नहीं रहोंगे। इतना ही नहीं हर्ष शमिता के जाकर गले लग गए और कहा कि मैं तो आपको यहां से ले जाना चाहता हूं। जिस पर भारती ने शमिता को कहा कि इसे अपने घर ले जाओ क्योंकि मैंने अभी-अभी इसे घर से निकाल दिया है। भारती के मजाकिया अंदाज को लेकर घरवाले खूब हंसे। बता दें कि शो का ग्रैंड फिनाले 29 और 30 जनवरी को होने वाली है। जिसमें बिग बॉस के पिछले सीजन के सभी विनर आने वाले हैं। 

और पढ़ें:

BIGG BOSS:राहुल रॉय से लेकर RUBINA DILAIK तक जानें बिग बॉस विनर के नाम,इस सीजन से हुई थी SALMAN KHAN की एंट्री

इस फिल्म को लेकर मुश्किल में फंसे MAHESH MANJREKAR, केस दर्ज होने भड़के निर्माता...दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

शादी के तुरंत बाद MOUNI ROY ने दिखाया अपना हॉट अंदाज, वेस्टर्न ग्रीन ड्रेस में फोटो और वीडियो हो रहे हैं वायरल

Bigg Boss 15 Grand Finale: उर्वशी ढोलकिया-गौहर खान समेत ये सितारे बढ़ाएंगे Salman Khan के शो की शोभा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?