
मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में फिनाले का टिकट पाने के लिए जंग छिड़ी हुई है। लेटेस्ट एपिसोड में टिकट टू फिनाले में पहुंचने के लिए तेजस्वी प्रकाश ( Tejasswi Prakash),अभिजीत बिचकुले (abhijeet bichukle) और निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) के बीच टास्क चल रहा है। इसमें तीनों को बॉल कलेक्ट करने का टास्क दिया गया है। जिसके बाद ज्यादा बॉल होंगे वो टिकट टू फिनाले जीत जाएगा।
बिग बॉस में हाल ही में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री लेने वाले राजीव अदातिया घर में टास्क कराने की जिम्मेदारी दी गई है। वो लटके हुए स्माइली को फोड़ कर बॉल बिखेरते नजर आए। जिसे तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट्ट और अभिजीत बिचकुले अपने बास्केट में चुनकर डालते दिखाई दिए।
रश्मि तेजस्वी के लिए मैदान में उतरी
इधर, रश्मि देसाई तेजस्वी प्रकाश के सपोर्ट में नजर आईं। उन्होंने अभिजीत बिचकुले का बैग छिनने की कोशिश की। जिससे बिचकुले का बैग फट गया। इसके बाद वो तेजस्वी प्रकाश का बॉल छिनने की कोशिश की। जिस पर तेजस्वी नाराज हो गई और बॉल से अभिजीत को मारी। अभिजीत निशांत भट्ट को सपोर्ट करने की बात कही। इसके बात अभिजीत बिचकुले ने तेजस्वी प्रकाश का बैग फाड़ दिया। जिसकी वजह से उनका बॉल बिखर गए और बाकी के कंटेस्टेंट ने चुन लिया।
राखी सांवत तेजस्वी पर भड़की
जिसके बाद तेजस्वी रोने लगी। राखी सावंत ने कहा कि तुम भी जाकर फाड़ों रो क्यों कर रही हो। जब खुद से हारना तय कर लिया है तो फिर आंसू कार्ड क्यों? उधर देवोलीना अभिजीत के बॉल पर कब्जा जमा लेती हैं। जब अभिजीत बॉल लेने की कोशिश करते हैं तो देवोलीना उनका हाथ काट लेती है। जिस पर बिचकुले भड़क जाते हैं। घरवालों के बीच बचाव से मामला शांत होता है। आनेवाले एपिसोड में देवोलीना और रश्मि देसाई के बीच टिकट टू फिनाले के लिए टास्क खेला जाएगा। जिसमें दोनों आपस में लड़ती दिखाई देंगी।
और पढ़ें:
PARINEETI CHOPRA और उर्वशी रौतेला ने चश्मा लगा दिखाया स्वैग, इन सेलेब्स की अदाएं देख घायल हुए लोग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।