Kapil Sharma Show में क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बड़ी बात, सुनकर शिखर धवन की छूटी हंसी

Published : Jan 19, 2022, 08:24 PM IST
Kapil Sharma Show में क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बड़ी बात, सुनकर शिखर धवन की छूटी हंसी

सार

कपिल शर्मा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की तरह रुख करते हैं। उनसे पूछते हैं ,'क्या उन्होंने कभी किसी मैच के दौरान विरोधी टीम की रणनीति सुनने की कोशिश की है?' जिस पर पृथ्वी हंसते हुए कहते हैं कि उन्होंने एक बार ऐसा करने की कोशिश की थी। 

मुंबई. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के आने वाले एपिसोड में क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) बतौर गेस्ट आनेवाले हैं। जिनके साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) मजाक मस्ती करते दिखाई देंगे। इसके साथ ही कपिल शर्मा शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के अंद छिपे हुए कलाकार को भी जगाते हुए नजर आएंगे। मेकर्स ने शो का प्रोमो जारी कर दिया है। जिसमें कपिल शर्मा शिखर धवन से पूछते नजर आ रहे है कि ये आफवाह सुनी है कि जब आप खेलने जाते हैं तब आप अपने साथी खिलाड़ियों के मोजे मार लेते हो? जिस पर शिखर धवन हंसते हुए जवाब देते हैं, 'जुराबें मांगी है, समर्थन भी मांगा है।'

इसके बाद कपिल शर्मा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की तरह रुख करते हैं। उनसे पूछते हैं ,'क्या उन्होंने कभी किसी मैच के दौरान विरोधी टीम की रणनीति सुनने की कोशिश की है?' जिस पर पृथ्वी हंसते हुए कहते हैं कि उन्होंने एक बार ऐसा करने की कोशिश की थी और सुनने के चक्कर में एक बार गार्ड भूल गया था। जिसके बाद वापस लौटना पड़ा और गार्ड पहनकर फिर मैदान पर आया। 

पृथ्वी शॉ से कपिल ने गर्लफ्रेंड को लेकर किया सवाल

प्रोमो में कपिल शर्मा पृथ्वी शॉ से उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल करते हैं। कपिल पूछते हैं कि क्या आपकी गर्लफ्रेंड हैं। जिस पर क्रिकेटर बोलते हैं कि नहीं। लेकिन इस दौरान वो जीभ होठों पर फिराते हैं जिसे कपिल नोटिस कर लेते हैं। वो पृथ्वी से मजाक में कहते है, 'नहीं है तो फिर होठों पे ये क्यों किया आपने।' यह सुनकर शिखर और पृथ्वी हंस पड़ते हैं।

शिखर धवन बजाएंगे बांसुरी

 शो में शिखर धवन  बांसुरी बजाते हुए नजर आएंगे। वो जगजीत सिंह के गाने ‘होठों से छूलो तुम’ की धुन पर बांसुरी बजाते नजर आएंगे। वहीं पृथ्वी शॉ ‘अपना टाइम आएगा’ रैप करते दिखाई देंगे। 

और पढ़ें:

PARINEETI CHOPRA और उर्वशी रौतेला ने चश्मा लगा दिखाया स्वैग, इन सेलेब्स की अदाएं देख घायल हुए लोग

धूप और फूलों के बीच Alia Bhatt ने बिखेरी खूबसूरत मुस्कान, तस्वीरें देख अर्जुन कपूर का था कुछ ऐसा रिएक्शन

Bigg Boss 15: फिनाले टास्क में देवोलीना ने अभिजीत का काटा हाथ, बिचकुले ने मारने के लिए उठाया पत्थर

SHAH RUKH KHAN की इंस्टाग्राम पर हुई वापसी, आर्यन ड्रग्स केस के बाद शाहरुख ने डाला पहला पोस्ट, फैंस बोले-किंग

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Gaurav Khanna-Akanksha Chamola की उम्र में कितना अंतर, दोनों में से किसके पास ज्यादा पैसा?
Gaurav Khanna Divorce Rumors: टूटने वाली है गौरव खन्ना की शादी? पत्नी आकांक्षा ने तोड़ी चुप्पी