Bigg Boss 15: तेजस्वी प्रकाश अभिजीत बिचकुले को बॉल मार रोने लगी, राखी सावंत बोली-आंसू कार्ड क्यों?

बिग बॉस में हाल ही में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री लेने वाले राजीव अदातिया घर में टास्क कराने की जिम्मेदारी दी गई है। वो लटके हुए स्माइली को फोड़ कर बॉल बिखेरते नजर आए। 

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में फिनाले का टिकट पाने के लिए जंग छिड़ी हुई है। लेटेस्ट एपिसोड में टिकट टू फिनाले में पहुंचने के लिए तेजस्वी प्रकाश ( Tejasswi Prakash),अभिजीत बिचकुले (abhijeet bichukle) और निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) के बीच टास्क चल रहा है। इसमें तीनों को बॉल कलेक्ट करने का टास्क दिया गया है। जिसके बाद ज्यादा बॉल होंगे वो टिकट टू फिनाले जीत जाएगा। 

बिग बॉस में हाल ही में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री लेने वाले राजीव अदातिया घर में टास्क कराने की जिम्मेदारी दी गई है। वो लटके हुए स्माइली को फोड़ कर बॉल बिखेरते नजर आए। जिसे तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट्ट और अभिजीत बिचकुले अपने बास्केट में चुनकर डालते दिखाई दिए। 

Latest Videos

रश्मि तेजस्वी के लिए मैदान में उतरी

इधर, रश्मि देसाई तेजस्वी प्रकाश के सपोर्ट में नजर आईं। उन्होंने अभिजीत बिचकुले का बैग छिनने की कोशिश की। जिससे बिचकुले का बैग फट गया। इसके बाद वो तेजस्वी प्रकाश का बॉल छिनने की कोशिश की। जिस पर तेजस्वी नाराज हो गई और बॉल से अभिजीत को मारी। अभिजीत निशांत भट्ट को सपोर्ट करने की बात कही। इसके बात अभिजीत बिचकुले ने तेजस्वी प्रकाश का बैग फाड़ दिया। जिसकी वजह से उनका बॉल बिखर गए और बाकी के कंटेस्टेंट ने चुन लिया। 

राखी सांवत तेजस्वी पर भड़की

जिसके बाद तेजस्वी रोने लगी। राखी सावंत ने कहा कि तुम भी जाकर फाड़ों रो क्यों कर रही हो। जब खुद से हारना तय कर लिया है तो फिर आंसू कार्ड क्यों? उधर देवोलीना अभिजीत के बॉल पर कब्जा जमा लेती हैं। जब अभिजीत बॉल लेने की कोशिश करते हैं तो देवोलीना उनका हाथ काट लेती है। जिस पर बिचकुले भड़क जाते हैं। घरवालों के बीच बचाव से मामला शांत होता है। आनेवाले एपिसोड में देवोलीना और रश्मि देसाई के बीच टिकट टू फिनाले के लिए टास्क खेला जाएगा। जिसमें दोनों आपस में लड़ती दिखाई देंगी। 

और पढ़ें:

लव...मैरेज और मर्डर पुलिस ने सुलझाई एक्ट्रेस की हत्या की गुत्थी, प्लास्टिक की रस्सी ने खोला हत्यारे पति का राज

Kapil Sharma Show में क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बड़ी बात, सुनकर शिखर धवन की छूटी हंसी

PARINEETI CHOPRA और उर्वशी रौतेला ने चश्मा लगा दिखाया स्वैग, इन सेलेब्स की अदाएं देख घायल हुए लोग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News