Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash पहुंची फिनाले में, रश्मि देसाई ने देवोलीना पर उठाया हाथ

Published : Jan 22, 2022, 12:06 AM IST
Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash पहुंची फिनाले में, रश्मि देसाई ने देवोलीना पर उठाया हाथ

सार

ऑटोग्राफ टास्क में अंतिम साइन राखी सावंत को करना था। देवोलीना इस राउंड में नहीं थी। लेकिन उन्होंने राखी सावंत (Rakhi sawant) को रश्मि देसाई को साइन देने से मना किया। रश्मि देसाई इसे लेकर देवोलीना पर गुस्से से लाल हो गई। 

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। टिकट टू फिनाले (Ticket to Finale) जीतने की जंग में दोस्तियां भी टूटती दिखाई दी। देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई घर के अंदर इस कदर दुश्मन बन गई कि अब शो के बाहर भी एक साथ नजर नहीं आने वाली हैं। टिकट टू फिनाले टास्क में देवोलीना और रश्मि देसाई के बीच खूब झगड़े हुए। 

ऑटोग्राफ टास्क में अंतिम साइन राखी सावंत को करना था। देवोलीना इस राउंड में नहीं थी। लेकिन उन्होंने राखी सावंत (Rakhi sawant) को रश्मि देसाई को साइन देने से मना किया। रश्मि देसाई इसे लेकर देवोलीना पर गुस्से से लाल हो गई। यहां तक की वो उनपर हाथ भी उठाया। वहीं, राखी सावंत ने रश्मि देसाई को ऑटोग्राफ ना देकर तेजस्वी प्रकाश को ऑटोग्राफ दे दिया। जिसकी वजह से तेजस्वी प्रकाश फिनाले में पहुंच गई। तेजस्वी प्रकाश को 10 ऑटोग्राफ मिला। वहीं, देवोलीना और रश्मि को चार-चार ऑटोग्राफ मिले। जबकि अभिजीत बिचकुले को 2 साइन ही मिल पाए।

देवोलीना, रश्मि और बिचकुले हुए नॉमिनेट

वहीं, देवोलीना , रश्मि देसाई और अभिजीत बिचकुले असुरक्षित हो गए। बिग बॉस ने बताया कि इन तीनों की किस्मत का फैसला अब दर्शक करेंगे। वहीं, राखी सावंत, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा, और तेजस्वी प्रकाश टिकट टू फिनाले में पहुंच गए।

करण कुंद्रा ने रश्मि से मांगी माफी

वहीं, करण कुंद्रा रश्मि देसाई से माफी मांगते नजर आते हैं। रश्मि देसाई ने कहा कि मैं देखना चाहती थी कि तुमने एक भी ऑटोग्राफ मुझे नहीं दिया।मैं सिर्फ इतना देखना चाहती थी आप मुझे सपोर्ट करते हो की नहीं। हालांकि बाद में फिर रश्मि देसाई और करण कुंद्रा आपस में हंस कर बात करते दिखाई दिए। 

निशांत राजीव से हुए नाराज

शुक्रवार को प्रसारित एपिसोड में निशांत भट्ट टास्क के बाद राजीव अदातिया के फैसले पर सवाल खड़ा करते हैं। वो बोलते हैं कि अगर मुझे पावर मिला होता तो मैं एक-एक करके सबकों हटाता। जिस पर राजीव उनपर उखड़ जाते हैं। फिर निशांत गुस्से में वहां से उठकर चले जाते हैं। वहीं देवोलीना से अभिजीत बिचकुले फिर से मजाक करते नजर आते हैं। वीकेंड के वार में बिग बॉस के मंच पर हुनरबाज के जज मिथुन चक्रवर्ती पहुंचने वाले हैं। जिनके साथ सलमान खान मस्ती मजाक करते दिखाई देंगे।

और पढ़ें:

अगर रितु नंदा नहीं होती तो Neetu Kapoor-Rishi Kapoor की नहीं हो पाती शादी, ऋषि की बहन ने रची थी सगाई की साजिश

RRR RELEASE DATE: 'आरआरआर' की एक नहीं 2 रिलीज डेट आई सामने, कोरोना के चलते मेकर्स ने बनाया कुछ ऐसा प्लान

क्या सुनील शेट्टी के घर इस साल बजेगी शहनाई? Ahan Shetty और तानिया श्रॉफ के शादी से जुड़ी ये खबर आई सामने

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस