Shark Tank India के नए स्टार बनें जुगाड़ू कमलेश, किसानों के लिए वरदान साबित होगा उनका 'केजी एग्रोटेक'

जुगाड़ू कमलेश ने अपने साथी नारू के साथ शार्क टैंक में खेत में बीज बोने और कीटनाशक का छिड़काव करने का समाधान पेश किया। उन्होंने 'केजी एग्रोटेक' प्रोडक्ट बनाया है। उनके इस आइडिया से  पीयूष बंसल प्रभावित हुए है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2022 1:45 PM IST

मुंबई. 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) नाम का टीवी शो इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है। इस शो में इन्वेस्टर्स ( Investors) का पैनल हैं जिन्हें Sharks कहते हैं। इनके सामने  एंटरप्रेन्योर्स (Entrepreneur)अपने बिजनेस आइडिया या फिर प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं। जो भी आइडिया Sharks को पसंद आता है उसमें वो पैसे इन्वेस्ट करते हैं। यह शो एंटरप्रेन्योर्स  के सपने को पूरा करने का एक शानदार प्लेटफॉर्म्स बन रहा है। गुरुवार को प्रसारित शो में मालेगांव के एक हुनरमंद एंटरप्रेन्योर कमलेश नासाहेब घुमरे उर्फ 'जुगाड़ू कमलेश' ने एक ऐसा आइडिया दिया जिससे इन्वेस्टर्स बहुत प्रभावित हुए। इसके साथ ही कमलेश सोशल मीडिया पर भी छा गए। 

जुगाड़ू कमलेश ने अपने साथी नारू के साथ शार्क टैंक में खेत में बीज बोने और कीटनाशक का छिड़काव करने का समाधान पेश किया। उन्होंने 'केजी एग्रोटेक' प्रोडक्ट बनाया है जो खेतों में कीटनाशक का छिड़काव करने, बीज बोने और समान ढोने का काम कर सकता है। 'केजी एग्रोटेक' एक कमाल की मल्टीपर्पज बाइसिकल है।

कमलेश के बिजनेस में पीयूष बंसल करेंगे निवेश

कमलेश के 'केजी एग्रोटेक' को देखकर और उसकी खूबियों को जानकर पांच पैनल में से एक पीयूष बंसल (Pyush Bansal) ने  उसके कारोबार (बिजनेस वेंचर) में 40 परसेंट इक्विटी के लिए 10 लाख रुपये की डील और 20 लाख रुपये का कर्ज देने की पेशकश की है। बता दें, पीयूष बंसल Lenskart.com के संस्थापक और सीईओ हैं।

Lenskart.com के संस्थापक और सीईओ पीयूष बंसल ने अपने ट्विटर अकाउंट से कमलेश की तस्वीर और  'केजी एग्रोटेक' बाइसिकल की तस्वीर डालकर लिखा, 'एक नई शुरुआत के लिए।'

किसानों के लिए मददगार साबित होगा कमलेश का इन्वेंशन

बता दें कि कमलेश के पास कोई पेशेवर डिग्री नहीं है। वो एक किसान परिवार से आते हैं। वो कीटनाशक के छिड़काव और बीज बोने जैसी समस्याओं से जूझ रहे थे। किसानों की सदियों पुरानी समस्याओं को समझते हुए काफी सोच विचार किया और रिसर्च करने के बाद उसका समाधान खोजते हुए मल्टीपर्पज बाइसिकल तैयार की। उनके इस आइडिया से अब लाखों किसानों को फायदा मिलने वाला है।

और पढ़ें:

Allu Arjun की 'अला वैकुंठपुरमुलु' हिंदी में नहीं होगी थिएटर में रिलीज,'शहजादा' के जरिए आएगी अब मूवी की कहानी

ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन MALAIKA ARORA ने सर्दी में बढ़ाया पारा, हॉट लुक देख फैंस के उड़े होश

अब ऐसी दिखने लगी 'मिस्टर इंडिया' की नन्हीं टीना, शादीशुदा होने के साथ ही दो बच्चों की मां बन चुकी है एक्ट्रेस

Share this article
click me!