Bigg Boss 15 Updates: अपनों से इस तरह मिले घरवाले, किसी के छलके आंसू तो किसी के पेरेंट्स का ऐसा था रिएक्शन

सलमान खान का शो बिग बॉस 15 इन दिनों एक अलग ही मोड पर नजर आ रहा है। कंटेस्टेंट्स जहां टिकट टू फिनाले के लिए मशक्कत कर रहे है तो वहीं, वे पीठ पीछे एक-दूसरे की टांग खींचने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 15  (Bigg Boss 15) इन दिनों एक अलग ही मोड पर नजर आ रहा है। कंटेस्टेंट्स जहां टिकट टू फिनाले के लिए मशक्कत कर रहे है तो वहीं, वे पीठ पीछे एक-दूसरे की टांग खींचने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच घरवालों को अपने परिवारवालों से मिलने का मौका मिला। कंटेस्टेंट्स के चेहरे पर खुशी के साथ आंसू भी छलकते नजर आए। बीती रात एपिसोड की शुरुआत शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) की लड़ाई के साथ हुई। निशांत, राखी सावंत (Rakhi Sawant) को सपोर्ट करने पर प्रतीक और शमिता से लड़ते हैं। इसके बाद शमिता, निशांत को गले लगाने के लिए कहती है लेकिन निशांत वहां से जाने की कोशिश करते हैं। फिर निशांत रोने लग जाते हैं और शमिता भी इमोशनल हो जाती हैं। इसके बाद राजीव अदातिया की एंट्री होती है और वो सर्कस का रिंग मास्टर बनकर आते हैं।


सबके चेहरे पर खुशी
घर में अचानक गाना बजता है और सभी हैरान रह जाते हैं और बाहर देखते हैं कि राजीव घर में एंट्री कर रहे हैं। राजीव को देखकर सभी खुश हो जाते हैं। फिर बिग बॉस, राजीव का स्वागत करते हुए कहते हैं कि आपको यहां जिस जिम्मेदारी के साथ भेजा गया है आप वो जरूर निभाएं। राजीव ने काले रंग सूट-बूट में घर में एंट्री मारी। वे कहते हैं- मुझपर आरोप लगाए हैं मैं हमेशा किसी ओर के कंट्रोल में था। अब इनकी तकदीर पर मेरा कंट्रोल होगा। टिकट टू फिनाले का अहम फैसला अब मेरे हाथ में है। राजीव इस बैक। बता दें कि राजीव टिकट टू फिनाले में पहुंचे वालों के रास्तों में नई मुश्किलें पैदा करेगा। 

Latest Videos


फैमिली से बात करने का टास्क
इस दौरान कंटेस्टेंट्स को अपने परिवारवालों से बात करने का मौका भी मिलता है। सबसे पहले निशांत के पेरेंट्स से बात करते हैं। इसके बाद रश्मि अपनी मां से बात करती हैं और फिर शमिता की मां का वीडियो कॉल आता है और वो अपना प्यार सबको देती हैं। इस दौरान शमिता भी कॉल पर बात करती हैं। शमिता की मां कहती हैं कि राकेश आपको काफी मिस कर रहे हैं और उन्होंने आपके लिए बहुत सारा प्यार भेजा है। शमिता इमोशनल हो जाती है। प्रतीक मां बात करते है और मां को देखकर वो इमोशनल हो गए। करण कुंद्रा के परिवारवाले तेजस्वी प्रकाश को लेकर बात करते हैं और वे कुछ ऐसा भी कहते हैं कि दोनों काफी खुश हो जाते हैं। करण के पिता कहते हैं कि तेजस्वी अब उनके परिवार का दिल हैं।

 

ये भी पढ़ें
Monica Bedi Birthday: अबू सलेम की इस खूबी पर मर मिटी थी मोनिका बेदी, घंटों करती थी डॉन की इस चीज का इंतजार

Minissha Lamba Birthday: मिनीषा लांबा पर कभी लगा था चोरी का आरोप, बड़े पर्दे से गायब हुई अदाकारा

न चाहते हुए भी पत्नी और सास की खातिर Akshay Kumar को मजबूरी में करना पड़ता है ये काम, होती है प्रॉब्लम

Kapil Sharma ने शराब के नशे में होनेवाली पत्नी को किया था प्रपोज, गिन्नी का जवाब सुन सन्न रह गया था कॉमेडियन

आखिर Chunky Pandey से क्यों बोलीं Farah Khan, मुझसे शादी करते तो आज 3 बच्चों के पापा हो

सुहागरात पर ही खुल गया था Akshay Kumar के सामने पत्नी Twinkle Khanna का एक सच, लगा था जोरदार झटका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
बांध ली काली पगड़ी, क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा?
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे