सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 15 का अब फिनाले नजदीक है। इसी बीच देवोलीना भट्टाचार्जी को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया। अब खबर है कि देवोलीना की सर्जरी होने वाली है।
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का अब फिनाले नजदीक है। रिपोर्ट्स कि मानें तो 30 जनवरी को इस सीजन का विनर देश के सामने आ जाएगा। इसी बीच घर में बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। अब घर में वे ही कंटेस्टेंट्स बचे है, जिनके हाथ में टिकट टू फिनाले है। हाल ही में अभिजीत बिचकुले (Abhijit Bichukale) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया। अब खबर है कि देवोलीना की सर्जरी होने वाली है। दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक वीडियो के जरिए लाइव चैट कर फैन्स को अपनी सेहत के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वो अस्पताल में भर्ती होगी और शुक्रवार को उनकी सर्जरी होगी। देवोलीना ने बताया बिग बॉस के घर में किया गया उनका पोल टास्क उन पर भारी पड़ गया। दरअसल, टास्क के दौरान 19 घंटे खड़े रहने के बाद, जब वो बुरी तरह गिरीं तो उनके पैर में चोट आ गई थी। उनके पैर की नर्व डैमेज हो गई और इसी वजह से उनकी सर्जरी होगी।
बताया कौन बने विनर
देवोलीना भट्टाचार्जी ने लाइव चैट में अपने फेरवेट कंटेस्टेंट के बार में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस बार का विनर प्रतीक सहजपाल को होना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने उमर रियाज को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा- उमर एक अच्छे इंसान है। इस गेम शो में लोगों से गलतियां होती है। हो सकता है कि उनसे भी कोई गलती हुई हो। लेकिन वो एक अच्छे इंसान है।
सलमान खान को लेकर कही ये बात
देवोलीना के साथ घर से बेघर हुए अभिजीत बिचकुले अब अपने होम टाउन सतारा पहुंच गए है। उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत की और सलमान को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि सलमान काफी डोमिनेटिंग हैं। उन्होंने कहा- सलमान ने 14 सीजन किए होंगे, वो सोचते हैं कि शो वो चलाते हैं लेकिन 15वां सीजन मेरा है, वो यहां छोटे पड़ गए। वो अपने बारे में क्या सोचते है, मैं उसे जल्द दिखाऊंगा कि मैं क्या हूं।
- कहा जा रहा था कि सलमान का ये शो फरवरी तक एक्सटेंड होगा लेकिन उन्होंने ग्रैंड फिनाले की घोषणा करते हुए ये कह दिया हैं कि इस शो को आगे एक्सटेंड नहीं किया जाएगा। बता दें कि निशांत भट्ट, राखी सावंत, शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल फिनाले वीक में पहुंच चुके हैं।
ये भी पढ़ें
भीड़ में फंसे Salman Khan का उखड़ गया मूड, बमुश्किल पहुंच पाए अपनी गाड़ी तक, देखने लायक था चेहरा
Ravi Teja Birthday: विवादों से है इस साउथ सुपरस्टार का पुराना नाता, एक फिल्म के चार्ज करता है इतना