- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Republic Day 2022 : इस एक्टर ने पाकिस्तान में घुसकर बताई थी उसकी औकात, सबके सामने भड़कते हुए कही थी ये बात
Republic Day 2022 : इस एक्टर ने पाकिस्तान में घुसकर बताई थी उसकी औकात, सबके सामने भड़कते हुए कही थी ये बात
मुंबई। भारत आज (26 जनवरी) अपना 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग और आम आदमी से लेकर बॉलीवुड तक सभी देशभक्ति की भावना और जोश से भरे हुए हैं। वैसे, हमारे बॉलीवुड में ही ऐसे कई एक्टर हुए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। इतना ही नहीं, एक एक्टर तो ऐसा भी है जिसने पाकिस्तान में घुसकर भरी महफिल में उसे उसकी औकात बता दी थी। बाद में इस घटना से बौखलाए पाकिस्तान ने अपने देश में उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था। आखिर कौन था ये एक्टर..
| Published : Jan 26 2022, 10:40 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि फरदीन खान के पापा फिरोज खान थे। अपनी एक्टिंग और डायलॉग डिलिवरी के लिए मशहूर फिरोज खान 2006 में पाकिस्तान गए थे। दरअसल, अप्रैल 2006 में फिरोज अपने भाई अकबर खान की फिल्म ‘ताज महल’ के प्रमोशन के लिए पाकिस्तान के लाहौर में थे।
इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान में जाकर भारत की दिल खोलकर तारीफ की थी। फिरोज खान ने कहा था- भारत एक सेकुलर देश है, जहां मुस्लिम तरक्की कर रहे हैं। हमारे राष्ट्रपति मुस्लिम हैं, प्रधानमंत्री सिख (तब मनमोहन सिंह) हैं। पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बनाया गया, लेकिन देखो यहां मुसलमानों की क्या हालत है? कैसे मुस्लिम ही मुस्लिम को मार रहा है।
पाकिस्तान में इसी इवेंट के दौरान जब एक्ट्रेस मनीषा कोइराला पर एंकर फख्र-ए-आलम ने कुछ आपत्तिजनक कमेंट किया तो फिरोज खान भड़क उठे। दरअसल, एंकर मनीषा से बात कर रहा था तो वे कुछ झिझक रही थीं। इसी दौरान एंकर ने कहा- मैम आप कांप रही हैं, इसलिए मैं आपसे सवाल नहीं पूछूंगा।
ये सुनकर मनीषा कोइराला के बाजू में ही बैठे फिरोज खान भड़क उठे और उन्होंने एंकर को फटकार लगाते हुए कहा- बेहतर होगा कि तुम फौरन एक्ट्रेस से माफी मांग लो, वरना मैं तुम्हारी ऐसी-तैसी कर दूंगा। मामला बिगड़ता देख महेश भट्ट ने संभालने की कोशिश की।
फिरोज खान ने इवेंट के दौरान कहा था- मैं यहां अपने आप नहीं आया हूं बल्कि मुझे बुलाया गया है। हमारी फिल्में बहुत पावरफुल होती हैं। इसलिए तुम्हारी सरकार इन पर ज्यादा दिन तक रोक नहीं लगा सकती। इवेंट में मौजूद इंडियन डेलिगेशन में मौजूद सदस्यों ने खुद इस बात की पुष्टि मीडिया से बातचीत के दौरान की थी।
फिरोज खान का व्यवहार फख्र-ए-आलम और महफिल में बैठे अन्य पाकिस्तानियों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने फिरोज खान के पाकिस्तान में आने पर ही बैन लगवा दिया था। तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर को आदेश दिया था कि फिरोज खान को किसी भी कीमत पर पाकिस्तान का वीजा नहीं मिलना चाहिए।
इस वाकये के बाद डायरेक्टर महेश भट्ट ने एंकर फख्र-ए-आलम और पाकिस्तानी जनता से फिरोज खान की तरफ से माफी मांगी थी। महेश भट्ट ने कहा था- फिरोज खान के बिहैवियर के लिए मैं फख्र-ए-आलम और पाकिस्तानी जनता से माफी मांगता हूं। उम्मीद है कि वे हमें माफ कर देंगे।
इस घटना के 3 साल बाद यानी अप्रैल 2009 में फिरोज खान का लंग कैंसर की वजह से बेंगलुरू में निधन हो गया था। बता दें कि पाकिस्तान गए इस डेलिगेशन में फिरोज खान के साथ उनके भाई अकबर और संजय खान के अलावा पहलाज निहलानी, फरदीन खान, श्याम श्रॉफ, शत्रुघ्न सिन्हा, महेश भट्ट, विकास मोहन और फिल्म 'ताज महल' के कलाकार शामिल थे।
ये भी पढ़ें :
इस हालत में पहली बार होने वाली सास से मिले थे Kareena Kapoor के ननदोई, दामाद को देखते ही ऐसा था रिएक्शन
Varun Dhawan की शादी को हुआ सालभर, पत्नी को गले लगाते आए नजर, दिखाई अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज
Riya Sen Birthday: कम उम्र में धमाल मचाने वाली इस हीरोइन का है विवादों से नाता, इसलिए नहीं चला करियर
बिजनेस वुमन है Dharmendra की छोटी बहू Tanya Deol, पति के बुरे वक्त में चट्टान की तरह खड़ी रही थी साथ
खुद के बोल्ड ड्रेसिंग सेंस पर उठे सवाल तो भड़की Malaika Arora, उंगली उठाने वालों की ऐसे बंद की बोलती