Bigg Boss 15 Updates: जानें आखिर क्या होने वाला है ग्रैंड फिनाले में, मेकर्स ने कर रखी है खास तैयारी

Published : Jan 27, 2022, 08:03 AM IST
Bigg Boss 15 Updates: जानें आखिर क्या होने वाला है ग्रैंड फिनाले में, मेकर्स ने कर रखी है खास तैयारी

सार

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है और इसके लिए मेकर्स ने खास तैयारी कर रखी है। रिपोर्ट्स की मानें तो सीजन 15 का फिनाले शनिवार और रविवार यानी 29 और 30 जनवरी को होगा। 

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का ग्रैंड फिनाले होने वाला है और इसके लिए मेकर्स ने खास तैयारी कर रखी है। मेकर्स चाह रहे है कि फिनाले ग्रैंड लेवल पर हो। रिपोर्ट्स की मानें तो सीजन 15 का फिनाले शनिवार और रविवार यानी 29 और 30 जनवरी को होगा। मेकर्स फिनाले को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में कई बड़े स्टार्स ग्रैंड फिनाले में शामिल होने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को खास श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस मौके पर उनकी सबसे खास दोस्त शहनाज गिल (Sidnaaz Gill) भी मौजूद होंगी। कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर प्रोमो जारी किया है। इसमें सिडनाज से जुड़े कुछ खास पलों को दिखाया गया है। वीडियो को शेयर कर लिखा- ग्रैंड फिनाले होगा और भी स्पेशल जब शहनाज गिल आएंगी #SidNaaz के रिश्ते को देने एक हार्टवार्मिंग ट्रिब्यूट।


गहराइयां की स्टारकास्ट  होगी शामिल
बिग बॉस 15 के फिनाले में फिल्म गहाराइयां (Gehraiyaan) की स्टारकास्ट दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनन्या पांडे (Ananya Pandey), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) फिनाले में फिल्म को प्रमोट करने आएंगे। गहराइयां अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है। इसके अलावा बिग बॉस के एक्स विनर गौहर खान, श्वेता तिवारी, गौतम गुलाटी, रुबीना दिलैक और उर्वशी ढोलकिया भी फिनाले में नजर आएंगे। 


राखी सावंत आउट
बता दें कि बिग बॉस में राखी सावंत का एलिमिनेशन दिखाने से पहले ही उन्होंने अपने एविक्ट होने की खबर दे दी है। राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैं आउट हो गई हूं। इसी के साथ राखी सावंत ने लॉफिंग इमोजी भी बनाए। फिनाले के लिए तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल के साथ-साथ रश्मि देसाई भी शामिल हैं। इन छह सदस्यों में से किसी एक को ही बिग बॉस 15 के विनर की ट्रॉफी मिलने वाली है। बता दें कि पिछले सीजन से राखी सावंत, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी। बिग बॉस 15 से पहले बिग बॉस ओटीटी आया था। इसे दिव्या अग्रवाल ने जीता था।

 

ये भी पढ़ें
क्या Ex बहू को तलाक के लिए दोषी मानते है Nagarjuna, Samantha Ruth Prabhu को लेकर कही ये बड़ी बात

Bobby Deol Birthday:बचपन में पापा की हेयरस्टाइल फॉलो करता था बेटा धरम, बॉबी से कहीं ज्यादा हैंडसम है बड़ा बेटा

Mouni Roy ने सजाई पिया के नाम की मेहंदी, माथे पर टीका, कानों में बड़े बड़े झुमके पहने खूबसूरत दिखी एक्ट्रेस

भीड़ में फंसे Salman Khan का उखड़ गया मूड, बमुश्किल पहुंच पाए अपनी गाड़ी तक, देखने लायक था चेहरा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Hina Khan ने किस शो से की सबसे ज्यादा कमाई? नेट वर्थ और हर महीने की इनकम भी जानिए
The 50 के महल की 8 PHOTOS, कब शुरू होगा शो और फाइनल कंटेस्टेंट्स कौन-जानें सबकुछ