Bigg Boss 15 में मचा कोहराम, घर से बेघर हुए Vishal Kotian समेत ये तीन कंटेस्टेंट

भारती और हर्ष ने लाइव वोटिंग के आधार पर इन्हें घर से बेघर किया। हालांकि इस दौरान भारती ने सबसे माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि ये हमारा फैसला नहीं बल्कि दर्शकों का है। उन्होंने बिग बॉस भी भी निवेदन किया कि आप छुट्टी पर जाया मत कीजिए। हम लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं। 

मुंबई. 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में बड़ा ट्विस्ट आया है। सिम्बा नागपाल के बाद घर के तीन और सदस्य बेघर हो गए। शो में भारती सिंह  (Bharti Singh) और हर्ष लिम्‍बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) एक मजेदार टास्‍क कराया जिसके आधार पर तीन घरवालों को बाहर का रिश्ता दिखाया गया। राजीव अदातिया और उमर रियाज टास्क में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर वो सेफ हो गए। 

लाइव वोटिंग के आधार पर तीन घरवालों को किया गया बेघर

Latest Videos

लेकिन शो से तीन दमदार कंटेस्टेंट का बिग बॉस 15 का सफर खत्म हो गया। जिसमें विशाल कोटियन  (Vishal Kotian), जय भानुशाली (Jay Bhanushali)और नेहा भसीन ( (Neha Bhasin) घर से बेघर हो गए। भारती और हर्ष ने लाइव वोटिंग के आधार पर इन्हें घर से बेघर किया। हालांकि इस दौरान भारती ने सबसे माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि ये हमारा फैसला नहीं बल्कि दर्शकों का है। उन्होंने बिग बॉस भी भी निवेदन किया कि आप छुट्टी पर जाया मत कीजिए। हम लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं। इस तरह की चीजें करने से लोगों का दिल दुखता है।


 तेजस्वी प्रकाश हुई इमोशनल
जय भानुशाली और विशाल कोटियन के घर से बेघर होने के बाद तेजस्वी प्रकाश इमोशनल हो गईं।  उनके दो खास दोस्त जय और विशाल इस शो से बेघर हो गए। वो शो में रोती हुई दिखाई दी। हालांकि उमर रियाज के सेफ होने से उन्हें खुशी भी हुई। 

तीन वाइल्ड कार्ड की होने वाली हैं एंट्री

वहीं बिग बॉस शो में कई घरवालों के बाहर होने से हंगामा नहीं थमने वाला है। क्योंकि वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी और राखी सावंत की शो में एंट्री होने वाली है। राखी सावंत अपने पति को शो के अंदर लेकर आनेवाली हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
बांध ली काली पगड़ी, क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा?
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे