Bigg Boss 15 में मचा कोहराम, घर से बेघर हुए Vishal Kotian समेत ये तीन कंटेस्टेंट

Published : Nov 26, 2021, 12:14 AM IST
Bigg Boss 15 में मचा कोहराम, घर से बेघर हुए Vishal Kotian समेत ये तीन कंटेस्टेंट

सार

भारती और हर्ष ने लाइव वोटिंग के आधार पर इन्हें घर से बेघर किया। हालांकि इस दौरान भारती ने सबसे माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि ये हमारा फैसला नहीं बल्कि दर्शकों का है। उन्होंने बिग बॉस भी भी निवेदन किया कि आप छुट्टी पर जाया मत कीजिए। हम लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं। 

मुंबई. 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में बड़ा ट्विस्ट आया है। सिम्बा नागपाल के बाद घर के तीन और सदस्य बेघर हो गए। शो में भारती सिंह  (Bharti Singh) और हर्ष लिम्‍बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) एक मजेदार टास्‍क कराया जिसके आधार पर तीन घरवालों को बाहर का रिश्ता दिखाया गया। राजीव अदातिया और उमर रियाज टास्क में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर वो सेफ हो गए। 

लाइव वोटिंग के आधार पर तीन घरवालों को किया गया बेघर

लेकिन शो से तीन दमदार कंटेस्टेंट का बिग बॉस 15 का सफर खत्म हो गया। जिसमें विशाल कोटियन  (Vishal Kotian), जय भानुशाली (Jay Bhanushali)और नेहा भसीन ( (Neha Bhasin) घर से बेघर हो गए। भारती और हर्ष ने लाइव वोटिंग के आधार पर इन्हें घर से बेघर किया। हालांकि इस दौरान भारती ने सबसे माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि ये हमारा फैसला नहीं बल्कि दर्शकों का है। उन्होंने बिग बॉस भी भी निवेदन किया कि आप छुट्टी पर जाया मत कीजिए। हम लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं। इस तरह की चीजें करने से लोगों का दिल दुखता है।


 तेजस्वी प्रकाश हुई इमोशनल
जय भानुशाली और विशाल कोटियन के घर से बेघर होने के बाद तेजस्वी प्रकाश इमोशनल हो गईं।  उनके दो खास दोस्त जय और विशाल इस शो से बेघर हो गए। वो शो में रोती हुई दिखाई दी। हालांकि उमर रियाज के सेफ होने से उन्हें खुशी भी हुई। 

तीन वाइल्ड कार्ड की होने वाली हैं एंट्री

वहीं बिग बॉस शो में कई घरवालों के बाहर होने से हंगामा नहीं थमने वाला है। क्योंकि वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी और राखी सावंत की शो में एंट्री होने वाली है। राखी सावंत अपने पति को शो के अंदर लेकर आनेवाली हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Mahhi Vij का नदीम नादज़ से अफेयर? Ex हसबैंड Jay Bhanushali का चौंकाने वाला रिएक्शन
Prashant Tamang Dies: कौन थे प्रशांत तमांग, पत्नी-बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?