Happy Phirr Bhag Jayegi के एक्टर Jason Tham ने मंगेतर दीक्षा सोनलकर से की शादी, सामने आई Photo

Published : Nov 25, 2021, 03:07 PM ISTUpdated : Nov 25, 2021, 03:09 PM IST
Happy Phirr Bhag Jayegi के एक्टर Jason Tham ने मंगेतर दीक्षा सोनलकर से की शादी, सामने आई Photo

सार

फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' (Happy Phirr Bhag Jayegi) के एक्टर और कोरियोग्राफर जैसोन थाम (Jason Tham) ने मंगेतर दीक्षा कंवल सोनलकर (Deeksha Kanwal Sonalkar) से शादी कर ली है।

मुंबई। फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' (Happy Phirr Bhag Jayegi) के एक्टर और कोरियोग्राफर जैसोन थाम (Jason Tham) ने मंगेतर दीक्षा कंवल सोनलकर (Deeksha Kanwal Sonalkar) से शादी कर ली है। जैसोन ने हाल ही में दीक्षा संग महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से शादी की। जैसोन ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो दीक्षा को हग करते दिख रहे हैं। 

जैसोन (Jason Tham) और दीक्षा (Deeksha Kanwal Sonalkar) ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटो में जैसोन ने जहां नीले कुर्ते के साथ फ्लोरल जैकेट पहना है, वहीं उनकी पत्नी दीक्षा पिंक और ऑरेंज कलर की बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने मोतियों का हार भी पहना है। दीक्षा ने अपने लुक को महाराष्ट्रियन नथ से कम्प्लीट किया। 

अगस्त, 2018 में की थी सगाई : 
शादी की फोटो शेयर करते हुए जैसोन (Jason Tham) और दीक्षा (Deeksha Kanwal Sonalkar)ने अलग-अलग कैप्शन लिखे। जैसोन ने लिखा- और आखिरकार ये हो गया। वहीं, दीक्षा ने लिखा- अब मरते दम तक का साथ। जैसोन और दीक्षा की पोस्ट पर उनके फैंस दिल खोलकर बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि जैसोन थाम पिछले कई सालों से टीवी एक्ट्रेस दीक्षा कंवल सोनलकर को डेट कर रहे थे। दोनों ने 22 अगस्त, 2018 को सगाई की थी। 

कई डांस रियलिटी शो में काम कर चुके जैसोन : 
30 अक्टूबर, 2021 को दीक्षा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जो पूजा के दौरान की थी। इसी फोटो के जरिए दीक्षा ने फैंस को बता दिया था कि वो जल्द ही जैसोन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। फोटो में कपल ट्रेडिशनल लुक में नजर आया था। बता दें कि फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' में जैसोन थाम ने चैंग का रोल निभाया था। जैसोन ने कई डांस रियलिटी शोज में भी काम किया है। इनमें डांस इंडिया डांस, बूगी वूगी, झलक दिखला जा, डेयर टू डांस प्रमुख हैं। 

ये भी पढ़ें -
Roopa Ganguly Birthday: Mahabharat में इस सीन को करते वक्त छलक पड़े थे 'द्रौपदी' के आंसू, सामने आई थी ये वजह

Roopa Ganguly Birthday: पति के कारण पाई-पाई को मोहताज हो गई थी ये हीरोइन, फिर उठाया था खौफनाक कदम

Rakhi Sawant Birthday: ये है राखी सावंत का Real नाम, कभी चंद रुपयों के लिए Anil Ambani की शादी में परोसा खाना

मम्मी- पापा को घर छोड़ छोटे भाई संग टहलने निकलने Taimur Ali Khan, इधर गुस्से में नजर आए Salman Khan 

Dhoom 2 @ 15: जब Hrithik Roshan ने किया Aishwarya Rai को Kiss तो बर्दाश्त नहीं कर पाई थी बच्चन फैमिली

TMKOC की दयाभाभी ने 6 साल पहले इस चार्टर्ड अकाउंटेंट से की थी शादी, शो छोड़ अब संभाल रही बेटी और परिवार

PREV

Recommended Stories

'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान का मुंबई में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसी है एक्टर की हालत?
Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे