Bigg Boss 15 के विनर का नाम हो गया लीक, इस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा जीत का ताज!

Published : Jan 27, 2022, 07:29 PM IST
Bigg Boss 15 के विनर का नाम हो गया लीक, इस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा जीत का ताज!

सार

 इस बार बिग बॉस टीआरपी के लिए तरसता रह गया। पिछले  सीजन की तरह इस सीजन को पॉपुलैरिटी नहीं मिली। हालांकि शो को रोचक बनाने के लिए मेकर्स ने कई-कई ट्विस्ट  डाले।

मुंबई. 'बिग बॉस 15'(Bigg Boss 15) अपनी समाप्ति की ओर हैं। दो दिन बाद यानी 29 और 30 जनवरी को शो का फिनाले हैं। रविवार को इस सीजन विनर मिल जाएगा।  इस बार बिग बॉस टीआरपी के लिए तरसता रह गया। पिछले  सीजन की तरह इस सीजन को पॉपुलैरिटी नहीं मिली। हालांकि शो को रोचक बनाने के लिए मेकर्स ने कई-कई ट्विस्ट  डाले। शो में अब सिर्फ छह कंटेस्टेंट बच गए हैं। राखी सावंत और रश्मि देसाई शो से बाहर हो गई हैं। 

बिग बॉस के घर में इस वक्त तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), करण कुंद्रा (Karan Kundra), रश्मि देसाई (Rashmi desai), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) बचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस सीजन के विनर का नाम लीक हो गया। तेजस्वी प्रकाश को इस शो का विनर बताया जा रहा है। इसके साथ प्रतीक सहजपाल को रनरअप बोला जा रहा है। हालांकि यह सिर्फ कयास हैं। 

घर में होगा लाइव वोटिंग

बता दें कि गुरुवार के एपिसोड में घर के अंदर कुछ ऑडियंस आएंगे और वो घरवाले में से किसी एक को वोट करके घर से बाहर करेंगे।टास्क बीबी होटल में ऑडियंस की तरफ से जिस कंटेस्टेंट को सबसे कम पॉइंट मिलेंगे वो शो से एलिमिनेट हो जाएगा।वहीं, बिग बॉस में राखी सावंत का एलिमिनेशन दिखाने से पहले ही उन्होंने अपने एविक्ट होने की खबर दे दी है। राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं आउट हो गई हूं। इसी के साथ राखी सावंत ने लॉफिंग इमोजी भी बनाए। 

राखी सावंत घर से हुई बेघर

बुधवार को फोटोग्राफर्स ने राखी सावंत को मुंबई में स्पॉट किया। जब एक फोटोग्राफर ने उनसे बिग बॉस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- कुछ नहीं, मैं बाहर हो गई। जब फोटोग्राफर ने उनसे पूछा कि इस सीजन में कौन जीत रहा है, तो उन्होंने कहा कि मुझे क्या पता कौन जीत रहा है। 

और पढ़ें:

KAPIL SHARMA शो में पहुंचेंगे SHARK TANK INDIA के 'शार्क्‍स' , कैटरीना कैफ को लेकर कही ये बड़ी बात

बेटी-दामाद के तलाक से पूरी तरह टूट गए हैं Rajinikanth, दोनों को दोबारा साथ लाने के लिए कर रहे ये काम

Mouni Roy Wedding Pics: सिंदूर से वरमाला तक, देखें मौनी रॉय की शादी की हर एक रस्म की PHOTOS

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: इस बार कितने कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री, कौन हुआ था सबसे पहले घर से OUT
Bigg Boss 19 Grand Finale की गेस्ट लिस्ट रिवील, एक भोजपुरी सुपरस्टार भी जमाएगा रंग