
मुंबई. 'इंडियाज गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) टीवी इंडस्ट्री का एक ऐसा रिएलिटी शो है, जिसके हर सीजन में नई-नई प्रतिभाएं सामने आती हैं। इस शो के जरिए देश के अंदर छुपी हुई प्रतिभा सामने आती हैं। इस शो में पहुंचने वाले प्रतिभागी ऐसे ऐसे करतब करते हैं कि जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कई मौके पर तो जज बनी किरण खेर (Kiran kher) पल्लू से अपना मुंह ढक लेती हैं। वहीं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की आवाज निकलनी बंद हो जाती हैं। रैपर बादशाह (Badshah) और लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) हक्के-बक्के रह जाते हैं।
आने वाले एपिसोड में राजस्थान के प्रवीण प्रजापति परफॉर्म करने वाले हैं। इनके टैलेंट को देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो शेयर किया है। प्रवीण राजस्थानी फोक डांसर हैं। जिस तरह से वो सिर पर एक के उपर एक सामान रखकर डांस करते हैं, तलवार पर चढ़ कर बैलेंस बनाते हैं वो डराने वाले होते हैं। प्रोमो में जब कंटेस्टेंट सिर पर ग्लास रखता है और उसके ऊपर सिलेंडर और उसके ऊपर ढेर सारा घड़ा। ये देखकर किरण खेर इतना डर जाती हैं कि वो अपने मुंह को आंचल से ढक लेती हैं। वहीं शिल्पा शेट्टी हक्के-बक्के देखती रह जाती हैं। इसके अलावा वो ग्लास के ऊपर कई घड़ा रखकर डांस करते दिखाई देंगे।
जज आपस में करते हैं खूब मस्ती
इस परफॉर्मेंस को देखकर जज सकते में आ जाते हैं। इस शो में जज आपस में मस्ती करते भी दिखाई देते हैं। शिल्पा शेट्टी की जहां बादशाह खान और मनोज मुंतशिर टांग खिंचते नजर आते हैं वहीं, किरण खेर की सभी बहुत रिसपेक्ट करते दिखाई देते हैं।
पिछले सीजन के विनर जादूगर जावेद हुए थे
बता दें कि इंडियाज गॉट टैलेंट का यह 9वां सीजन हैं। इससे पहले 8 सीजन में अलग-अलग सेक्टर के प्रतिभागी विनर हुए हैं। सीजन आठ में जादूगर जावेद खान ने ट्रॉफी अपने नाम किया। जावेद को पुरस्कार स्वरूप 25 लाख रुपये और एक कार दी गई थी। इस सीजन में बतौर जज करण जौहर, एक्ट्रेस किरण खेर और मलाइका अरोड़ा नजर आईं थी।
और पढ़ें:
MOUNI ROY WEDDING PICS: सिंदूर से वरमाला तक, देखें मौनी रॉय की शादी की हर एक रस्म की PHOTOS
'छोटी बहू' Rubina Dilaik ने लिया सेक्सी अवतार ,ब्लैक स्ट्रैपलेस बिकिनी में पानी में लगाईं आग
मलयालम रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधी मौनी रॉय... देखें गोवा में कैसे सम्पन्न हुईं रस्में
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।