Bigg Boss 15 की विनर Tejasswi Prakash ने हेटर्स को दिया जवाब, बताया आखिर क्यों ऑफर हुआ Naagin 6

Published : Feb 01, 2022, 10:26 AM IST
Bigg Boss 15 की विनर Tejasswi Prakash ने हेटर्स को दिया जवाब, बताया आखिर क्यों ऑफर हुआ Naagin 6

सार

सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 का फिनाले हो चुका है। सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश बनीं। हालांकि, कई फैन्स ऐसे भी है जिन्हें तेजस्वी का विनर बनना पसंद नहीं आया।

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का फिनाले हो चुका है। सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) बनीं। तेजस्वी को बिग बॉस 15 की विनर ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपए प्राइज मनी भी मिला। हालांकि, कई फैन्स ऐसे भी है जिन्हें तेजस्वी का विनर बनना पसंद नहीं आया। सोशल मीड‍िया पर तेजस्वी और ब‍िग बॉस शो के ख‍िलाफ यूजर्स के साथ सेलेब्स ने भी अपनी नाराजगी जताई। कुछ लोग इस बात से नाराज भी हैं कि उन्हें बिग बॉस 15 की टॉफी क्यों मिली है? उनकी जगह प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehjpal) को विनर होना चाहिए थे। इस लिस्ट में गौहर खान (Gauhar khan) का नाम भी शामिल हैं। गौहर ने ट्वीट कर लिखा था कि बिग बॉस 15 का एक ही विनर है प्रतीक सहजपाल। गौहर के अलावा काम्या पंजाबी, शेफाली जरीवाला सहित कई सेलेब्स ने प्रतीक के सपोर्ट में ट्वीट किया था।वहीं, कुछ लोगों ने ये भी तर्क दिया कि चैनल ने तेजस्वी को इस वजह से विजेता बनाया है क्योंकि वो नागिन 6 में नजर आने वाली हैं। अब तेजस्वी ने इन सभी बातों पर खुलकर बात की है।


तेजस्वी प्रकाश ने यूं दिया जवाब
तेजस्वी प्रकाश ने गौहर के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उन्हें जनता के प्यार और बिग बॉस के फॉर्मेट पर पूरा भरोसा है। अगर आपको इस सीजन के रिजल्ट पर संदेह है तो पिछले सीजन के विनर पर भी होना चाहिए। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी ने कहा- मैंने उन सभी लोगों को जवाब देने की कोशिश की है जो मुझे फिक्सड विनर बता रहे हैं। मैं मानती हूं कि शो के फॉर्मेट और देश की जनता के प्यार पर भरोसा करना चाहिए। मुझे ये फेक नहीं लगता है। मैं उम्मीद ही क्यों करूं कि लोग मेरी तारीफ करें। मैं और मेरा परिवार खुश हैं कि मैं जीत गई हूं। मेरे फैंस खुश है। मेरे हेटर्स क्यों खुश होंगे। उन्हें दुखी होने का हक है। हर कोई मुझसे प्यार नहीं कर सकता है। 


नागिन 6 में आएंगी नजर
तेजस्वी प्रकाश ने उन लोगों को भी जवाब दिया है जिन्होंने कहा कि नागिन 6 की वजह से उन्हें विजन बनाया गया है। तेजस्वी ने कहा-  मुझे लगता है कि नागिन 6 मुझे इसलिए मिला है क्योंकि मैंने बिग बॉस में अच्छा काम किया है। अगर मैं बिग बॉस नहीं जीतती तभी भी ये शो मेरे पास होता। मुझे नागिन शो मिला है, इसलिए विनर नहीं बनाया है। बता दें कि तेजस्वी के साथ अदा खान सीरियल में नजर आएंगी। सीरियल की शुरुआत 12 फरवरी से होगी, जो शनिवार और रविवार कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। तेजस्वी से पहले रुबीना दिलाइक, माहिरा शर्मा के नाम भी लीड एक्ट्रेस के तौर पर सामने आए थे।


ये होंगे लीड स्टार्स
रिपोर्ट्स की मानें तो सिम्बा नागपाल सीरियल में मेल लीड रोल प्ले कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें नागिन 6 के सेट पर देखा गया था। कुछ दिन पहले कहा गया था कि ईशान सहगल भी शो का हिस्सा हैं। खबरों की मानें सीरियल में दो मेल लीड एक्टर  हैं, इनमें से एक विलेन और दूसरा हीरो का रोल प्ले करता दिखेगा। हाल ही में शो का प्रोमो भी सामने आया था। प्रोमो में सुनाई दे रहा- आ रही है वो... एक ऐसी साजिश से बचाने.. जो पूरी दुनिया में महामारी फैला देगी। बदल रही है दुनिया... बदल चुकी है नागिन। प्रोमो को शेयर कर एकता कपूर ने लिखा- अपने भव्य रूप और तीनों काल की शक्तियों से दुनिया को बचाने आ रही है नागिन!!! नागिन 6!!!। 
 

यूजर्स ने ऐसे जताई नाराजगी
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश की  जीत को फिक्स्ड बताया। वहीं, कइयों का कहना है कि विनर ट्रॉफी प्रतीज सहजपाल को मिलनी थी। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- नहीं, वो हकदार नहीं है, कलर्स की बहू है इसल‍िए उसे विनर बनाया गया। एक अन्य ने लिखा- कलर्स हमेशा बायस्ड रहता है, मुझे समझ नहीं आता है कि जब तुम्हें अपने कलर्स वालों को ही जिताना होता है तो तुम डायरेक्ट ट्रॉफी कोर‍ियर कर दिया करो उनको, जनता का टाइम क्यों खराब करते हो। एक ने कमेंट में लिखा- प्रतीक सहजपाल विनर बनने का हकदार था। एक ने लिखा - शर्मनाक और बेकार @itsmetejasswi वैंप बनी BB15 की व‍िनर। 

 

ये भी पढ़ें
Manoj Tiwari Birthday: पहली पत्नी की बेटी के कहने पर की दूसरी शादी, इनके कारण हुआ फर्स्ट वाइफ से तलाक

Jackie Shroff Birthday: जब इस लड़की के लिए दिया था अपनी ही मेहबूबा को धोखा, फिर उठाया था ऐसा कदम

9 साल के लड़के संग मनाया हनीमून तो कभी दिखाए खतरनाक स्टंट, एक्ट्रेस बनने से पहले ये करती थीं Tejaswwi Prakash

नाना बने Amitabh Bachchan, भतीजी ने दिया बेटे को जन्म, शादी के 7 साल बाद इस एक्टर के घर आई खुशियां

जिम में वर्कआउट करते-करते पस्त हुई Shipla Shetty, थक हारकर लेट गई जमीन पर, ऐसा था ट्रेनर का रिएक्शन

Amrita Arora Birthday: अपनी ही सहेली के पति पर हार बैठी थी दिल, बर्बाद कर दी दोस्त की शादीशुदा जिंदगी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस
Bigg Boss 19 जीते गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट समेत बाकी 4 फाइनलिस्ट कितने रुपए लेकर घर लौटे?