
एंटरटेनमेंट डेस्क । बिग बॉस 16’ के 11 वें दिन घर के लोग एक दूसरे की टांग खिंचाई में लगे रहे । जैसे- जैसे ये शो आगे बढ़ रहा है, वैसे - वैसे कंटस्टेंट एक दूसरे के खिलाफ मुखर होते दिख रहे हैं। अब ये सेलेब्रिटी अच्छे से समझ गए हैं कि यदि इस शो में बने रहना है तो विवाद करते रहना है, सुर्खियों में बने रहना है, नहीं तो किसी भी हफ्ते उनका पत्ता कट सकता है।
कैप्टन गौतम अपने जुगाड़ में जुटे
शो के प्रतिभागी खुद को अगले लेवल पर ले जाने के लिए पूरा ज़ोर लगाते दिख रहे हैं। इस घर में हर समय कुछ ना कुछ विवाद चलता रहता है। वहीं 11 अक्टूबर के प्रसारित एपिसोड में एक नया ट्विस्ट आ गया है। घर में नए नवेले कैप्टन गौतम अपने अधिकारों का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। वे इस हफ्ते कुछ नया कर सकते हैं। वहीं उनकी खिचड़ी पकना भी शुरू हो चुकी है।
रैपर एमसी स्टेन ने किया गोरी का सपोर्ट
बिग बॉस 16 के आज के एपिसोड में, श्रीजिता डे और गोरी नागोरी के बीच विवाद देखने को मिला है । दरअसल गोरी नाराज है और सोचती है कि उसे हर चीज के खिलाफ क्यों जाना पड़ता है। सुंबुल तौकीर और श्रीजिता दोनों जवाब देते हैं। वहीं इस वाद विवाद में, श्रीजीता गोरी को "मानकहीन" के रूप में बताती है। तभी रैपर एमसी स्टेन गोरी के लिए खड़े हो जाते हैं, वे उनके विरोधियों पर भड़क जाते हैं, स्टेन यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि हर कोई गोरी को चिढ़ा रहा है और सोच रहा है कि क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि वह एक गांव से है।
कैप्टन गौतम इन चार को किया नॉमिनेट
बिग बॉस ने घर के कैप्टन गौतम को कन्फेशन रूम में कॉल किया था। इसके बाद बिग बॉस ने विवाद के लिए जिम्मेदार लोगो के नाम गौतम से पूछा, इसके साथ ही बिग बॉस ने ये भी कहा आप जिनके नाम बताएंगे वो सभी नॉमिनेट माने जायेंगे। इसके बाद भी गौतम ने स्टैन, श्रीजिता गोरी और टीना को घर में जारी विवाद के लिए जिम्मेदार बताया। वहीं शालीन तो पहले ही नॉमिनेटे की जा चुकी हैंं।
इस एपिसोड की शुरुआत अर्चना और गोरी के बीच कूड़ेदान में खाना फेंकने को लेकर हुई बहस होती है। दूसरी ओर, टीना, शालिन से पूछती है कि क्या उसने कभी किसी को डेट नहीं किया। शालिन कहते हैं नहीं। सुंबुल अंकित से बात करती है और प्रियंका सुंबुल गाना गाती है। टीना शालिन को बताती है कि प्रियंका और अंकित कपल हैं। जिस पर वह यह भी कहती है कि गौतम सौंदर्या को पसंद करता है जिससे शालिन सहमत नहीं है। वही इस सीज़न के बाद, अर्चना और सौंदर्या खाना पकाने को लेकर एक-दूसरे से बहस करती हैं, जब सौंदर्या अर्चना को छोटी मानसिकता वाली महिला कहती हैं। अर्चना सौंदर्या से लड़ती है।
बिग बॉस घर वालों के लिए अलार्म बजाते हैं। बिग बॉस निमृत पर चॉकलेट बांटने के लिए नाराज हो जाते हैं, यह जानने के बावजूद कि इसे शेयर नहीं किया जा सकता है। बिग बॉस ने निमृत से कप्तानी वापस ले ली, उन्होंने कैप्टेंसी टास्क के बारे में बताया। घर वाले कैप्टेंसी टास्क में कैदियों से अपने निजी सामान का इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं।
ये भी पढ़ें
गुस्से में सलमान खान तो बढ़ी दाढ़ी में दिखें अक्षय कुमार, बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये लव बर्ड्स भी
7 बंगले और 3500 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, कार-घड़ियां और पैन का भी शानदार कलेक्शन
जया ने रेखा को घर बुलाकर चली थी गहरी चाल, उस रात माइंड गेम खेलकर जीत गई अमिताभ बच्चन की पत्नी
400 Cr कमाने वाली PS-1 का हिंदी बेल्ट में निकला दम, अमिताभ बच्चन की Goodbye को लागत निकालना मुश्किल
BOX OFFICE पर तहलका मचाने वाले राजामौली ने नहीं दी 1 भी फ्लॉप, इन 12 ब्लॉकबस्टर से कमाए करोड़ों
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।